निजी स्कूलों के औचक निरीक्षण करने फतेहाबाद पहुंचा आयोग (Video)

punjabkesari.in Wednesday, May 18, 2016 - 04:02 PM (IST)

फतेहाबाद: हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की टीम ने फतेहाबाद के सभी निजी स्कूलों का औचक निरीक्षण किया, जिस दौरान डिवाइन पब्लिक स्कूल की मान्यता रद्द करने का आदेश भी जारी किए गए, जिन स्कूलों में या स्कूली बसों में खामिया पाई गई उनके भी चालान काटे गए और अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। रमनदीप कौर ने बताया कि अब तक 40 बसों के चालान काटे जा चुके है, जबकि निरीक्षण अभी जारी है। 

 

गौरतलब है कि आयोग के जांच करते ही 40 बसों व स्कूलों की खामियां सामने आ गई ऐसे में सवाल यह उठता है कि समय समय पर निरीक्षण करने वाले शिक्षा विभाग के अधिकारी आखिर किस तरह से निरीक्षण करते थे जो उन्हे कुछ खामी नजर नही आती थी। 

 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static