शिक्षा बोर्ड का अनोखा कारनामा, प्रवेश-पत्र में लगा दी ''प्रियंका चोपड़ा'' की फोटो (Watch Pics)
punjabkesari.in Wednesday, Oct 21, 2015 - 12:30 PM (IST)
फतेहाबाद (रमेश भट्ट): फतेहाबाद में भिवानी शिक्षा बोर्ड का अनोखा कारनामा सामने आया है।
फतेहाबाद के आर के काॅलोनी के रहने वाले छात्र अमनदीप सिंह के साथ भिवानी बोर्ड ने अच्छा मजाक किया है। बोर्ड ने 12वीं कक्षा के इस छात्र के प्रवेश पत्र में इसकी फोटो की जगह बालीवुड की अभिनेत्री प्रियंका चोपडा़ की फोटो लगा दी है, जिसके बाद अब इस छात्र को पेपर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
वहीं इसे अब बोर्ड के कार्यालय भिवानी में चक्कर काटने पड़ेगें ताकि नया रोल नंबर लिया जा सके। यहां के आर.के. कालोनी निवासी अमनदीप शहर के एक निजी स्कूल में 12वीं में पढ़ता है। इसी स्कूल की मार्फत परीक्षा के लिए ऑनलाइन फार्म भरे गए थे। आवेदन के वक्त उसका फोटो सही ढंग से अपलोड हो गया था। मगर अब बोर्ड ने रोल नंबर स्लिप घर भेजी तो वह हैरान रह गया।
उसके स्लिप पर अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की तस्वीर लगी है। इस लापरवाही की वजह से उसे परीक्षा देने से वंचित रखा जा सकता है। यह गड़बड़ी देखने के बाद उसने ऑनलाइन रोल नंबर चैक किया तो उसमें भी यही तस्वीर थी।
अनुमान लगाया जा रहा है कि रोल नंबर अपलोड करते वक्त लापरवाही हुई है। पीडित छात्र ने इसकी शिकायत स्कूल प्रबंधन के साथ-साथ बोर्ड को भेजी है। उसकी मांग है कि ऑनलाइन गड़बड़ी को ठीक किया जाए। किशोर को बोर्ड की परीक्षा देने से किया जा सकता है।
इस बारे में जब छात्र से बात की गई तो उसने बताया कि उसके रोल नंबर पर तस्वीर प्रियंका की है और साईन दीपिका के किए हुए है। अब उसे पेपर देने के लिए परीक्षा केंद्र में नहीं जाने दिया जाएगा। इसके लिए अब छात्र ने बोर्ड से गुहार लगाई है कि 28 अक्तूबर को होने वाले पेपर के लिए परीक्षा केंद्र में जाने की अनुमति दी जाए।