बर्ड फ्लू को लेकर 28 टीमें गठित

punjabkesari.in Thursday, Jul 22, 2021 - 08:53 PM (IST)

गुडग़ांव (ब्यूरो): गुरूग्राम के गांव चकरपुर में बर्ड फ्लू (एवियन इंफलूएंजा) संक्रमण का पहला मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग तथा पशुपालन विभाग सतर्क हो गए हैं और दोनों विभागों ने एहतियात के तौर पर सर्वे शुरू कर दिया है। यह सर्वे गांव चकरपुर के आस पास के 10 किलोमीटर दायरे में करवाया जा रहा है। इस दौरान लोगों से बर्ड फ्लू के लक्षणों के बारे में पूछ ताछ कर डाटा एकत्रित किया जा रहा है। पशुपालन विभाग की उप निदेशक डा. पुनीता गहलावत ने बताया कि दिल्ली एम्स में 11 वर्षीय बच्चे को बर्ड फलू होने का मामला प्रकाश में आया है। बच्चा गुरूग्राम जिला गुरुग्राम के गांव चकरपुर का निवासी है।

एम्स में जांच में बच्चे को एवियन इंफलुएंजा अर्थात् बर्ड फ्लू होने की पुष्टि हुई है। इसकी सूचना मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग तथा पशुपालन विभाग ने एहतियात के तौर पर गांव चकरपुर तथा आसपास के गांवों में सर्वे शुरू कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा गांव चकरपुर सहित आस पास के 10 किलोमीटर के क्षेत्र में सर्वे कार्य शुरू कर दिया है। सर्वे के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीमें गठित की गई है जो घर घर जाकर लोगों से बर्ड फ्लू के लक्षणों संबंधी जानकारी प्राप्त कर रही हैं। डा. पुनीता ने बताया कि पशुपालन विभाग द्वारा जिला के पोल्ट्री फार्मों की भी लगातार चैकिंग करवाई जा रही है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में जिला में लगभग 20 पोल्ट्री फार्म हैं। इनमें चैकिंग के लिए टीमें बनाई गई हैं। गांव चकरपुर व आसपास के 10 किलोमीटर के दायरे में सर्वे के लिए 17 टीमें अलग से काम कर रही है। इसके अलावा, जिला के सभी पोल्ट्री फार्मों की जांच के लिए 28 टीमें गठित की गई हैं।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Recommended News

Related News

static