30वां एलईडी एक्सपो नई दिल्ली: प्रकाश तकनीक में उत्कृष्टता और उद्योग वृद्धि का सशक्त प्रदर्शन

punjabkesari.in Sunday, Nov 23, 2025 - 05:32 PM (IST)

गुड़गांव, ब्यूरो : एलईडी एक्सपो 2025 के 30वें संस्करण में अब कुछ ही दिन बाकी हैं। 27 से 29 नवंबर 2025 के बीच यशोभूमि, नई दिल्ली में आयोजित यह प्रदर्शनी भारत के लाइटिंग उद्योग के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि साबित होगी। इस प्रदर्शनी को एलईडी एवं स्मार्ट लाइटिंग टेक्नोलॉजी के लिए देश का अग्रणी ट्रेड फेयर कहा जा सकता है, जिसके आगामी संस्करण में 250 से प्रदर्शक 6000 से अधिक प्रोडक्ट्स एवं 2000 से अधिक ब्राण्ड्स का प्रदर्शन करेंगे, इनमें से 75 प्रतिभागी पहली बार प्रदर्शनी में हिस्सा ले रहे हैं। इस साल का शो एलईडी लाइटिंग में तीन दशकों के इनोवेशन, उद्योग जगत की साझेदारियों एवं विकास का प्रदर्शन करेगा, जिसने भारत को स्मार्ट, हरित एवं ऊर्जा प्रभावी ढांचे की ओर अग्रसर किया है।

 

शो में हिस्सा लेने वाली कंपनियां एलईडी प्रोडक्ट्स, कम्पोनेन्ट्स एवं ऐप्लीकेशन्स में आधुनिक इनोवेशन्स पेश करेंगी, जो देश को स्थायी एवं ऊर्जा प्रभावी ढांचे की ओर अग्रसर कर रहे हैं। 14000 वर्गमीटर क्षेत्रफल में फैली यह प्रदर्शनी उद्योग जगत के लीडर्स, आर्कीटेक्ट्स, इंटीरियर डिज़ाइनरों, रियल एस्टेट डेवलपर्स, लाइटिंग एवं डिज़ाइन कन्सलटेन्ट्स को लुभाएगी, जिन्हें लाइटिंग के इनोवेशन्स पर चर्चा करने का मौका मिलेगा। यह प्रदर्शनी भारतीय बाज़ार में बढ़ती अंतर्राष्ट्रीय भगीदारी का भी प्रमाण है, जिसके 30वें संस्करण में चीन, यूएई, जर्मनी, होंग-कोंग और साउथ कोरिया के ब्राण्ड्स हिस्सा ले रहे हैं। ये सभी ब्राण्ड 60 से अधिक नए प्रोडक्ट्स का अनावरण करेंगे।  हर साल के साथ एलईडी एक्सपो की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है, प्रदर्शक अपनी विशेषज्ञता के साथ आधुनिक समाधान ला रहे हैं। इनमें से ज़्यादातर प्रदर्शक भी प्रदर्शनी के साथ-साथ विकसित हुए हैं, जिन्होंने देश में कई सरकारी एवं निजी परियोजनाओं में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। हाल ही में अंजाम दी गई ऐसी कुछ परियोजनाएं हैं- कुंभ मेला, दिल्ली में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर, राजमार्ग एवं स्ट्रीट लाइटिंग। निर्माण कार्यों, रियल एस्टेट एवं सौंदर्यीकरण में एलईडी की बढ़ती मांग इस विकास की पुष्टि करती है। इसके अलावा राजमार्गों, हवाई अड्डों, मॉल्स, कमर्शियल परिसरों और यहां तक पानी के भीतर किए गए इंस्टॉलेशन- एलईडी अडॉप्शन के नए मार्ग प्रशस्त कर रहे हैं।

 

एमएसएमई मंत्रालय से मिले सहयोग के चलते एलईडी एक्सपो नई दिल्ली 2025 में एक निर्धारित एमएसएमई पैविलियन भी होगा, जहां 40 से अधिक लघु एवं छोटे उद्यम अपने आधुनिक लाइटिंग प्रोडक्ट्स एवं इनोवेशन्स का प्रदर्शन करेंगे। यह भागीदारी नई श्रेणियों में विस्तार के लिए देश के एमएसएमई की क्षमता को दर्शाती है, जो आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देकर विश्वस्तरीय मानचित्र पर भारत की स्थिति को मजबूत बनाने में योगदान दे रहे हैं। एलईडी लाइटिंग में हो रहे बदलावों पर रोशनी डालते हुए, मेसे फ्रैंकफर्ट एशिया होल्डिंग्स लिमिटेड के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और बोर्ड मेंबर, श्री राज मानेक ने कहा, “पिछले कुछ सालांे पर ध्यान दें तो देश में एलईडी लाइटिंग उद्योग में सकारात्मक रूझान देखने को मिले हैं और इसका अडॉप्शन लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में यह प्रदर्शनी उद्योग जगत को मजबूत कनेक्शन बनाने और यह जानने का मौका देगी कि किस तरह स्वदेशी इनोवेटर्स चुनौतियों को सामना कर रहे हैं और अपने ही देश में इन चुनौतियों के समाधान विकसित कर रहे हैं। वहीं सरकार भी व्हाइट गुड्स के लिए पीएलआई स्कीम जैसी योजनाओं के साथ उद्योग जगत को समर्थन दे रही है। तो कहा जा सकता है कि एलईडी लाइटिंग उद्योग के लिए यह सही समय है क्योंकि एक्सपो में डेकोरेटिव लाइटिंग, स्मार्ट लाइटिंग, सोलर लाइट्स और इलेक्ट्रिकल प्रोडक्ट्स में लगातार विकास हो रहा है। आज एलईडी लाइटिंग सिर्फ रोशनी देने वाले प्रोडक्ट्स से बढ़कर आधुनिक स्पेसेज़ के लुक और माहौल को नया आयाम दे रही है।

 

एलईडी एक्सपो नई दिल्ली 2025 में एक नॉलेज सेशन भी आयोजित होगा। यह सत्र इस बात पर रोशनी डालेगा कि लाइटिंगके इनोवेशन्स किस तरह आर्किटेक्चरल फ़ेसेड में भी बदलाव ला रहे हैं। विशेषज्ञ बताएंगे कि फ़ेसेड लाइटिंग कैसे ब्रांड के अनुभवों को बदलते हुए विज़ुअल डिज़ाइन में नए बेंचमार्क स्थापित कर रही है। उपस्थितगणों को लाइटिंग में डिज़ाइन थिंकिंग, मटीरियल और इंटेलिजेंट कंट्रोल्स जैसे पहलुओं को समझने का मौका मिलेगा। इस साल की प्रदर्शनी कई क्षेत्रों पर केंद्रित होगी जैसे सस्टेनेबिलिटी के लिए सोलर लाइटिंग, आर्किटेक्चर और डिज़ाइन के उभरते हुए स्टोरीटेलर के रूप में फ़ेसेड लाइटिंग तथा प्रकृति एवं माहौल के अनुसार संरेखित एक ह्यूमन-सेंट्रिक लाइटिंग समाधान। कुल मिलाकर यह संस्करण एक ऐतिहासिक उपलब्धि होगा- इस प्रदर्शनपी के तीन दशकों ने उद्योग जगत के विकास में उल्लेखनीय योगदान दिया है। प्रदर्शनी को इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, एनर्जी एफिशिएन्सी सर्विसेज़ लिमिटेड, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय, काउन्सिल ऑफ आर्कीटेक्चर, फेडरेशन ऑफ होटल्स एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया, इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ लाइटिंग डिजाइनर्स, इंडियन नेशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एंड कल्चरल हेरिटेज, इल्यूमिनेटिंग इंजीनियरिंग सोसाइटी, ल्यूमिनेयर एक्सेसरीज कंपोनेंट्स मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन, लाइटिंग डिजाइनर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया, यूपी आर्किटेक्ट्स एसोसिएशन और वीमेन इन लाइटिंग का समर्थन प्राप्त है। एलईडी एक्सपो नई दिल्ली मेस्से फ्रैंकफर्ट समूह के लाइट+ बिल्डिंग टेक्नोलॉजीज पोर्टफोलियो का एक हिस्सा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Related News

static