सट्टा लगाओ नम्बर आने पर 10 रूपये के 800

punjabkesari.in Wednesday, Jul 21, 2021 - 07:56 PM (IST)

4 गिरफ्तार  

तावडू, : स्थानीय पुलिस अपराधों की रोकथाम हेतु तावडू भिवाड़ी रोड़ पर थी कि मुखबिर खास ने सूचना दी कि एक व्यक्ति सरेआम खोरीकलां अलवर सीमा पर आने जाने वालों को आवाज लगा रहा है कि सट्टा लगाओ नम्बर आने पर 10 रूपये के 800 रूपये मिलेंगे और यदि नम्बर नहीं आया तो राशी जब्त हो जाएगी। यदि कबाड़े की दिवार के साथ दबिश दी जाए तो उक्त सट्टा खाईगिरी करने वाला व्यक्ति काबू किया जा सकता है।

पुलिस ने एक पुलिस कर्मी को नकली सट्टा खाईगिरी वाला बना कर 90 पर पर लगाने पश्चात सिर पर हाथ फेरने का ईशारा कर देना जैसे ही नकली पुलिस कर्मी ने ईशारा किया तो पुलिस ने खाईगिरी करने वाले को वहीं धर दबौचा जिस का नामपता पूछने पर आरिफ पुत्र ताहिर हुसैन निवासी घटाल थाना फूलबाब भिवाड़ी बताया जिस के बाएं हाथ में गत्ते का टुकड़ा पर रखा पर्चा जिस पर 20.7.2021 लिखा हुआ व प्रारम्भ में 18/80 व अंत में 90/100 लिखा हुआ है दाहिने हाथ में बालपैन व पेंट की दाहनी जेब में 5820 रूपये बरामद किये गए। व मौके पर अन्य व्यक्ति भी पकड़े गए जिन्होंने अपना नाम राजू पुत्र ताराचन्द निवासी पटेल नगर तावडू जिस की तलाशी लेने पर पेन्अ की जेब से 100 रूपये मिले। दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम आजाद पुत्र रशीद निवासी निजामपुर जिसकी जेब से भी 100 रूपये बरामद हुए तीसरे युवक ने रामोतार पुत्र धनीराम निवासी रंगाला बताया जिस की जेब से 50 रूपये मिले व चौथे व्यक्ति ने अपना नाम हरबंस पुत्र मोहन लाल निवासी वार्ड 32 हरिजन मौहल्ला भिवाड़ी जिला अलवर बताया जिस की जेब से भी 50 रूपये मिले। पुलिस ने आरिफ पुत्र ताहिर निवासी घटाल को सरेआम सट्टा खाईवाला अधिनियम के अन्तर्गत मामला दर्ज कर कार्रवाई प्रारम्भ कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Recommended News

Related News

static