नूंह से बंगाल पुलिस ने नाबालिक लड़की को किया बरामद

punjabkesari.in Monday, May 26, 2025 - 07:35 PM (IST)

नूंह, (ब्यूरो): मानव तश्करी का मामला सामने आया जहां बंगाल की पुलिस को सूचना मिली कि नूंह जिले में एक नाबालिक लड़की को बहला फुसला कर करीब एक महीना पहले बंगाल से लेकर नूंह में लेकर रहता था। बंगाल के लक्कीपुर पूर्व दुर्गापुर पुलिस स्टेशन डायमंड हर्बल ने अलग अलग धाराओं में मामले दर्ज किया गया।

 


बंगाल पुलिस ने और एम डीडी ऑफ इंडिया शक्ति वाहिनी द्वारा अलग अलग एंगल से जांच की गई। जिसमें पता चला कि आरोपी इरशाद खान नाबालिक लड़की को बंगाल से बहला फुसलाकर नूंह शहर में करीब एक महीने से रहता था। बता दंे कि आरोपी के पिता ने बंगाल से ही अपनी शादी की थी। आरोपी ईरशाद का अक्सर बंगाल आना जाना लगा रहता था। बंगाल के लक्कीपुर पूर्व दुर्गापुर की नाबालिक लड़की स्कूल में पढ़ती थी। स्कूल से ही नाबालिक लड़की को बहला फुसलाकर ले गया। लड़की के परिवार वाले ने बंगाल पुलिस को शिकायत दी। शिकायत मिलते ही बंगाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी। जिसमें लड़के के पिता से फोन से संपर्क किया। जिसमें आरोपी की पिता ने बताया कि लड़का ईरशाद नूंह जिले में लड़की को लेकर रहता है।

 


जिसकी फोन लोकेशन ट्रेस कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। बंगाल पुलिस ने रात्रि में नूंह शहर पुलिस की सहयोग से नाबालिक लड़की को शनिवार देर रात आरोपी मारिया मंजिल स्कूल नूंह के पास घर से लड़की को बरामद कर लिया। लेकिन आरोपी अंधेरा का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा। नाबालिक लड़की को लेकर बंगाल पुलिस और एम डीडी ऑफ इंडिया शक्ति ने नूंह में मेडिकल कराया गया। बंगाल पुलिस के जांचकर्ता अनिमेष पंडा ने बताया कि शहर नूंह पुलिस की मदद से जल्दी ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Related News

static