Police Action: नूंह में नशे की बड़ी खेप बरामद, कीमत जान आप भी रह जाएंगे दंग
punjabkesari.in Tuesday, May 27, 2025 - 03:52 PM (IST)

नूंह (अनिल मोहनिया) : नूंह CIA पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने 355.200 किलोग्राम गांजा व कैंटर सहित 2 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। बरामद गांजे की कीमत करीब 36 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस यह नशा नूंह-सोहना रोड पर केएमपी हाईवे के पास एक कैंटर से बरामद की है।
नूंह DSP हरिंद्र कुमार हरिंदर कुमार ने प्रैसवार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि नूंह जिले के पुलिस कप्तान राजेश कुमार के निर्देश अनुसार अपराध की रोकथाम हेतु नूंह सीआईए की टीम गस्त पर थी। इस दौरान टीम के सब-इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार को गुप्त सूचना मिली कि जिले में एक वाहन में नूंह सोहना रोड के माध्यम से भरकर मादक पदार्थ लाया जाएगा।
इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर दबिश देकर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिनकी पहचान कृष्ण पुत्र प्रताप सिंह निवासी दिचाऊ कला, थाना बाबा हरिदास नगर, नजफगढ़ दिल्ली (हाल पता: गली नंबर 2, सिमरन जीत नगर, बस्ती जोधेवाल, लुधियाना) और ऋषि पाल पुत्र रामशरण निवासी खसोरा थाना हरपालपुर जिला हरदोई, उत्तर प्रदेश (हाल पता: गली नंबर 8, दुर्गा विहार, नजफगढ़ दिल्ली) के रूप में हुई।
एनडीपीएस के तहत केस दर्ज
उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक कैंटर में भारी मात्रा में नशीला पदार्थ भरकर ले जाया जा रहा है। इस आधार पर सीआईए नूंह पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कैंटर को रोका और उसकी नियम अनुसार तलाशी ली। तलाशी के दौरान कैंटर से 355.200 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। कैंटर का चालक कृष्ण और परिचालक ऋषि पाल मौके पर मौजूद थे, जिन्हें तुरंत हिरासत में ले लिया गया और थाना रोजका मेव में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। बरामद कैंटर और गांजा को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।
रिमांड पर लेकर होगी पूछताछ
उप-पुलिस अधीक्षक मुख्यालय नूंह ने बताया कि आरोपियों को आज अदालत में पेश कर और अधिक गहनता से पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा ताकि नशे के इस तस्करी नेटवर्क के अन्य सदस्यों और स्रोत का पता लगाया जा सके। नूंह पुलिस की इस कार्यवाही को नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई के तौर पर देखा जा रहा है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)