म्यूजिक के माध्यम से लोगों तक पहुंचने के लिए ब्रिजस्टोन इंडिया ने पंजाबी स्टार परमिश वर्मा से मिलाया हाथ

punjabkesari.in Tuesday, Jan 27, 2026 - 08:33 PM (IST)

गुड़गांव ब्यूरो : ब्रिजस्टोन इंडिया ने पंजाब के लोकप्रिय गायक, अभिनेता एवं यूथ आइकॉन परमिश वर्मा के साथ साझेदारी का एलान किया है। यह साझेदारी प्रमुख क्षेत्रीय बाजारों में उपभोक्ताओं के साथ अपने जुड़ाव को मजबूती देने की कंपनी की विशेष रणनीति का हिस्सा है। उत्तर भारत में मजबूत सांस्कृतिक पहचान बन चुके परमिश वर्मा सिर्फ लोकप्रिय और प्रामाणिक आवाज ही नहीं हैं, बल्कि वह ऑटोमोबाइल को लेकर अपने उत्साह के लिए भी जाने जाते हैं। कार को लेकर अपनी दीवानगी के लिए मशहूर परमिश की सुरक्षित मोबिलिटी और ड्राइविंग को लेकर व्यक्तिगत रुचि ने उन्हें ब्रिजस्टोन का स्वाभाविक सहयोगी बनाया है। वह परफॉर्मेंस (प्रदर्शन), रिलायबिलिटी (विश्वसनीयता) और सेफ्टी (सुरक्षा) को लेकर ब्रिजस्टोन के मूल्यों के अनुरूप हैं।

 

उत्तर भारत ब्रिजस्टोन इंडिया के विकास में महत्वपूर्ण कड़ी है। यहां बढ़ती वाहन खरीद और युवा एवं महत्वाकांक्षी कंज्यूमर बेस से कंपनी को सपोर्ट मिला है। इस क्षेत्र में ब्रांड्स के प्रति उपभोक्ताओं के रुझान को बढ़ाने में संगीत एवं लोकप्रिय सांस्कृतिक प्रस्तुतियां शक्तिशाली भूमिका निभाती हैं और इसे देखते हुए परमिश वर्मा को अपने साथ जोड़ना एक व्यावहारिक और प्रभावशाली कदम है। इस साझेदारी के तहत परमिश वर्मा एक आर्टिस्ट के तौर पर ब्रिजस्टोन इंडिया के साथ मिलकर काम करेंगे और कुछ खास कैंपेन के लिए म्यूजिक पर आधारित कहानियां और सोशल मीडिया कंटेंट डेवलप करेंगे।

 

इस साझेदारी को लेकर ब्रिजस्टोन इंडिया के सेल्स एवं मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री राजीव शर्मा ने कहा, ‘उत्तर भारत हमारे लिए रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण बाजार है। परमिश वर्मा की विश्वसनीयता और श्रोताओं के साथ गहरा जुड़ाव उन्हें ब्रिजस्टोन को रिप्रजेंट करने के लिए आदर्श साथी बनाता है। इस साझेदारी से हमें नए, प्रेरणादायक और भरोसेमंद अनुभव चाहने वाले युवाओं के साथ सार्थक तरीके से जुड़ने में मदद मिलेगी।’ अपना उत्साह प्रदर्शित करते हुए परमिश वर्मा ने कहा, ‘ब्रिजस्टोन एक ऐसा ब्रांड है, जिस पर लोग सुरक्षा और शानदार प्रदर्शन के लिए भरोसा करते हैं। मुझे एक ऐसी कंपनी के साथ जुड़ने का गर्व है, जो गुणवत्ता को महत्व देती है और ग्राहकों को सबसे आगे रखती है। मैं इस साझेदारी के माध्यम से नए और सार्थक तरीके से लोगों से जुड़ने के लिए उत्साहित हूं।’

 

इस गठजोड़ के साथ ब्रिजस्टोन इंडिया क्षेत्रीय स्तर पर जुड़ाव की अपनी रणनीति को आगे बढ़ा रही है, साथ ही पूरे देश में उपभोक्ताओं के लिए एक भरोसेमंद मोबिलिटी सॉल्यूशन प्रदाता कंपनी के तौर पर अपनी स्थिति को भी मजबूत कर रही है। यह साझेदारी ब्रिजस्टोन ई8 कमिटमेंट की 'इमोशन' वैल्यू को दिखाती है, जो मोबिलिटी की दुनिया के माध्यम से उत्साह जगाने और खुशी लाने के कंपनी के वादे का प्रतीक है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Related News

static