क्राइम ब्रांच ने 5 बच्चों का किया गया रेस्क्यू

punjabkesari.in Thursday, Jul 22, 2021 - 08:21 PM (IST)

 

पुनहाना, (ब्यूरो): वीरवार को पुनहाना शहर में क्राइम ब्रांच पुलिस तथा चेतनालय चाइल्ड लाइन की टीम द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। जिसमें टीम द्वारा बाल मजदूरी करते हुए 5 बच्चों को रेस्क्यू किया गया। रेस्क्यू किए गए बच्चों को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया। जहां से बच्चों को अभिभावकों को चेतावनी देते हुए उन्हें सौंप दिया गया। सीडब्ल्यूसी चेयरमैन छोकर ने बताया कि बाल मजदूरी कराना एक कानूनी अपराध है।

इस अपराध के तहत दोषी को सजा तथा जुर्माने का प्रावधान है। इसके अलावा बच्चों से मजदूरी कराना सामाजिक बुराई भी है। जिससे सभी लोगों को बचना चाहिए। आज बच्चों को शिक्षा देने का समय है। जिन बच्चों के हाथ में कॉपी तथा पेंसिल होनी चाहिए उन बच्चों के हाथ में कुछ लोग औजार तथा होटलों पर झूठे बर्तन थमा देते हैं। वे इस प्रकार न केवल बच्चों का बचपन छीन रहे हैं बल्कि उनका भविष्य भी अंधकार में बना रहे हैं। इस प्रकार की सामाजिक बुराई को दूर करने के लिए सभी को आगे आना होगा तथा अपने बच्चों को शिक्षा दिलाकर उन्हें काबिल बनाना होगा। इस मौके पर क्राइम ब्रांच की टीम के सदस्य धर्मपाल, संजय, अश्विंदर तथा चाइल्ड लाइन के सदस्य मौजूद थे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Recommended News

Related News

static