Haryana में बारिश का कहर, नूंह में मकान गिरने से परिवार दबा, बच्चे की मौत, 17 लोग घायल
punjabkesari.in Tuesday, Jul 15, 2025 - 02:57 PM (IST)

डेस्क: हरियाणा के हिसार, अम्बाला, रोहतक, सिरमा, रेवाड़ी सहित 10 से ज्यादा जिलों में सोमवार को मध्यम से तेज बारिश हुई। कई जिलों में हुई मूसलाधार बारिश आफत बन गई। नूंह के गांव चिरधिका में एक मकान गिर गया, जिसमें एक साल के बच्चे की मलबे में दबने से मौत व 10 लोग घायल हो गए। हिसार में रात्रि 35 मिलीमीटर तेज बारिश हुई। इससे शहर में अनेक क्षेत्र जलमग्न हो गए।
जानकारी के अनुसार यह घटना रविवार देर रात 11 बजे घटी। इस दौरान घर के अंदर एक ही परिवार के 18 सदस्य सो रहे थे। मकान गिरने की तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और दबे लोगों को मलबे से बाहर निकाला। इस हादसे में 8 वर्षीय सिफान की मौत हो गई, जबकि 17 लोग घायल हो गए। घायलों को शशहीद हसन खान मेवाती मैडीकल कॉलेज नल्हड़ व रोहतक पी. जी. आई. में दाखिल करवाया गया है।
घायलों की पहचान
मुबीना, रियाज, रासिद, मोमिन, तोफिना, साबिला, सलीमन, वासिदा, साजिया, उजेर, सिफान, इकराना, आयत, सरहान, दानिश, मनसा और काफिया घायल हो गए। जबकि 8 वर्षीय सिफान की इलाज के दौरान मौत हो गई।
हादसे में एक बच्चे की मौतः थाना प्रभारी
इस हादसे को लेकर आकेडा थाना प्रभारी सुरेंद्र ने बताया कि मकान गिरने से एक परिवार के सदस्य मलबे में दब गए। जिसमें से एक बच्चे की मौत हो गई है और कई घायल हुए हैं। बच्चे के शव को स्वजन को सौंप दिया है।
हरियाणा में हुई बारिश का आंकड़ा
भारतीय मौसम विभाग की ओर से दर्ज आंकड़ों के अनुसार अम्बाला में 206, हिसार में 6.8, नारनौल में 11.7, रोहतक में 2.4. चरखी दादरी में 4 फरीदाबाद में 205, गुरुग्राम में 18.5, कौल केवल में 65, महेन्द्रगढ़ में 2, पलवल में 16.5, बावल रेवाड़ी में 33, शिरसा में 23.5, यमुनानगर में 5. सोनीपत में 1.5 बारिश हुई। शाम के बाद भी हरियाणा के कई हिस्सों में बारिश हुई। बारिश के कारण 28 से 34.3 दिडी सैल्सियस के बीच दोपहर का तापमान रहा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)