दहेज के लोभियों ने तीन तलाक देकर महिला को घर से निकाला

punjabkesari.in Friday, Nov 26, 2021 - 07:58 PM (IST)


नगीना, (ब्यूरो): जेताका गांव में दहेज के लोभियों ने एक विवाहिता के साथ मारपीट कर  तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। पीड़िता का आरोप है कि ससुराल पक्ष के सभी लोग शादी होने के दिन से ही कम दहेज बता कर अधिक दहेज की मांग पूरी करने के लिए मुझे व मेरे परिवार को प्रताडि़त कर रहे थे। तलाक के बाद ससुराल पक्ष में मुझे जान से मारने की धमकी भी दी। मिस्कीना पुत्री नसरू निवासी झिमरावट ने गुरुवार को पिनगवां पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी शादी मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार इमरान पुत्र इस्माइल निवासी जेताका के साथ हुई थी शादी मेरे पिता ने अपनी हैसियत से ज्यादा देहज के अलावा शादी पर काफी पैसा खर्च किया था। मिस्कीना ने बताया कि शादी के दिन से ससुराल पक्ष के लोग कम दहेज बता कर अधिक दहेज के लिए मेरे साथ मारपीट कर मेरे परिवार को प्रताडि़त कर रहे थे।

पीड़िता ने बताया कि उसके परिजनों द्वारा रिश्ते को बनाए रखने के लिए कई बार ससुराल पक्ष के लोगो के साथ बिरादरी पंचायत की,लेकिन दहेज के लालीचियो पर पंचायत का कोई प्रभाव नही पड़ा, मिस्कीना ने बताया कि इमरान, इरफान पुत्र इस्माइल, इस्माइल पुत्र सुलेमान, फरीदा पत्नी इस्माइल, इरफना पुत्री इस्माइल, जुबेर पुत्र सुलेमान ने मिल कर मेरे साथ मारपीट की फिर तीन तलाक देकर धक्के मार कर घर से निकाल दिया। वीरवार को पिनगवां पुलिस को दी शिकायत के बाद पिनगवां पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ तीन तलाक, दहेज उत्पीडऩ, मारपीट, जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया है। इस सम्बंध में पिनगवां थाना प्रभारी तरुण कुमार दहिया ने बताया कि सभी आरोपियों को जल्दी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Recommended News

Related News

static