घर में लगी आग सामान जलकर खाक

punjabkesari.in Friday, Dec 28, 2018 - 12:16 PM (IST)

 

पटौदी: देर रात खंड के गांव बांसपदमका में किराए पर रह रहे एक दिहाड़ी मजदूर के घर लगी आग ने सब कुछ स्वाह कर दिया। रात में लगी आग को जैसे तैसे गांव के लोगों ने बुझाया लेकिन इसके बाद जो ग्रामिणों ने किया वो काबिल ए तारीफ था। गांव की एक समिति और अन्य लोगों ने पूरे परिवार के लिए न केवल खाने पीने का बंदोबसत किया बल्कि पूरे परिवार के लिए सर्दियों को देखते हुए रजाई, कंबल, तथा अन्य कपड़ों का इंजाम भी कर दिया।

समाज सेवा समिति के अध्यक्ष सुधीर कुमार के अनुसार यूपी निवासी मोहन उनके गांव में किराए पर रहता हैं। आग लगने के कारण उनका पूरा सामान जल गया जिसके बाद वो रास्ते पर आ गए। उनकी समिति के सदस्यों ने उन्हें नगद राशि भी तथा गांव की सहायत से उन्हें कपड़े भी दे दिए गए हैं। पीड़ित मोहन का कहना है कि गांव के लोगों ने जिस तरह से उनकी मदद की हैं वो इसका एहसान कभी नहीं चुका सकते हें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static