पुलिस की वर्दी पहनकर इंस्टाग्राम पर वीडियो डालने के चार आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Mar 21, 2024 - 09:08 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): पुलिस की वर्दी में वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर पुलिस की छवि खराब करने के मामले में मानेसर पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जा से वारदात में प्रयोग की गई थार व स्कॉर्पियो गाड़ी बरामद की है। वहीं पुलिस इस केस में वांछित आरोपी के बारे में गहनता से पूछताछ कर रही है। जिसे जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

 


दरअसल, सोशल मीडिया की मॉनिटरिंग के दौरान पुलिस के संज्ञान में इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही एक वीडियो आई। जिसमें कुछ युवक पुलिस की वर्दी में वीडियो शूट करके विडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट करके पुलिस की छवि को खराब कर रहे थे। वायरल होने वाली वीडियो में दो गाडिय़ों में बैठे युवकों द्वारा खुद को कानून व प्रशासन से ऊपर पेश किया गया। मामले में मानेसर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी। मानेसर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विरेन्द्र सिंह की टीम ने चार आरोपियों को मानेसर से काबू कर लिया। जिनकी पहचान मानेसर के 24 वर्षीय संदीप यादव व 38 वर्षीय सोनू यादव, हसनपुर के 36 वर्षीय विपिन तथा बाबड़ा निवासी 34 वर्ष के रितेश के रूप में हुई। पूछताछ में सामने आया कि चरखी दादरी का यूट्यूबर दीपक शर्मा मानेसर में आया था। सभी ने उसके साथ मिलकर पुलिस की वर्दी में वीडियो बनाई और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Recommended News

Related News

static