ग्रीन पेंसिल फाउंडेशन और दिल्ली नगर निगम ने मिलकर किया हरित और टिकाऊ उत्सव का आयोजन
punjabkesari.in Saturday, Dec 21, 2024 - 06:41 PM (IST)
गुड़गांव, ब्यूरो : ग्रीन पेंसिल फाउंडेशन ने दिल्ली नगर निगम (MCD) के साथ मिलकर एमसीडी प्राथमिक विद्यालय, एंड्रयूज गंज में एक टिकाऊ क्रिसमस का आयोजन किया। इस अनोखी पहल का उद्देश्य 300 वंचित बच्चों के बीच पर्यावरणीय जागरूकता फैलाना और उन्हें टिकाऊ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना था।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर मैसेडोनिया के राजदूत महामहिम श्री स्लोबोडन उज़ुनोव ने वैश्विक चुनौतियों का सामना करने में स्थिरता के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा, “स्थिरता कार्बन फुटप्रिंट और अपशिष्ट को कम करने में मदद करती है, जो मानवता और पृथ्वी दोनों के लिए लाभकारी है।”
ग्रीन पेंसिल फाउंडेशन के सह-संस्थापक गौरव कुमार ने हरित आदतों को अपनाने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा, “हमारे आज के कार्य हमारे भविष्य को आकार देते हैं। जब दुनिया जलवायु परिवर्तन की कठोर सच्चाइयों का सामना कर रही है, तो स्थिरता हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए।”
कार्यक्रम में एमसीडी के अतिरिक्त आयुक्त, श्री अमित कुमार शर्मा, आईआरएस, ने भी भाग लिया और स्वच्छ भारत मिशन के तहत एक स्वच्छ और हरित दिल्ली के प्रति एमसीडी की प्रतिबद्धता को दोहराया। वहीं, ग्रामालय के निदेशक श्री सुभाष मानव ने बच्चों को स्थिरता के प्रति जागरूक बनाने के लिए इस पहल की सराहना की।
इस अवसर पर शोभना झा कथक स्टूडियो द्वारा स्थिरता पर आधारित नृत्य प्रस्तुति और शास्त्रीय नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गई, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और पर्यावरण के प्रति एक मजबूत संदेश दिया। ग्रीन पेंसिल फाउंडेशन और जागरण कनेक्ट द्वारा वितरित किए गए इको-फ्रेंडली उपहारों ने स्थायी और विचारशील विकल्पों की अहमियत को रेखांकित किया।
कार्यक्रम का समापन विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती इंदु बत्रा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। उन्होंने इस प्रभावशाली और हर्षित उत्सव के आयोजन के लिए टीमों की सराहना की।