बिना जांच किए ही पासपोर्ट के दे दी क्लीन चीट

punjabkesari.in Monday, Aug 02, 2021 - 07:40 PM (IST)

 
गुडग़ांव (ब्यूरो): पुलिस विभाग की तरफ एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। हाल ही में दो महिलाओं ने पासपोर्ट के लिए आवेदन किया था। इस मामले में गुरुग्राम पुलिस ने बिना जांच किए ही दोनों को क्लीन चिट दे दी। क्लीन चिट देकर पासपोर्ट बनवाए जाने की भनक जब पंजाब एसपी को लगी तो उन्होंने डीसीपी वेस्ट को पत्र भेजकर इस बारे में सूचित कर दिया। पंजाब  पुलिस के पत्र के आधार पर गुरुग्राम पुलिस के पालम विहार थाना ने मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी है। बता दें कि मूलरूप से लुधियाना पंजाब निवासी महिला सोनिया वालिया व सुषमा वालिया ने पासपोर्ट कार्यालय में पासपोर्ट रिन्यू करवाने के लिए आवेदन किया था।

इस दौरान दोनों ने अपना स्थायी व वर्तमान पता पालम विहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव चौमा का दिया था। इस दौरान दोनों महिलाओं ने यह भी बताया कि उनके खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं है। पासपोर्ट कार्यालय से जब गुरुग्राम पुलिस को वेरिफिकेशन कर रिपोर्ट सौंपे जाने को कहा गया तो गुरुग्राम पुलिस ने उन्हें क्लीन चिट दे दी। इस क्लीन चिट के आधार पर सुनीता वालिया का पासपोर्ट 8 मार्च को रिन्यू हो गया, लेकिन सुषमा वालिया के पासपोर्ट में ऑब्जेक्शन लग गया। पासपोर्ट कार्यालय ने इस फाइल की इंस्पेक्शन की तो उसमें मिले पैन कार्ड, आधार कार्ड व वोटर आईडी कार्ड पर भी शक हुआ। पासपोर्ट बनवाए जाने की सूचना पंजाब की खन्ना पुलिस को लगी। इस पर खन्ना पुलिस ने गुरुग्राम डीसीपी वेस्ट को पत्र लिखकर जानकारी दी कि दोनों महिलाओं के खिलाफ लुधियाना के मॉडल टाउन में धोखाधडी की धाराओं के तहत मामला दर्ज है। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में पाया कि दोनों महिलाओं ने पासपोर्ट आवेदन के समय झूठी डेक्लेरेशन भी दी है।  इस पर डीसीपी ने मामले में आगे की कार्रवाई करने के लिए पालम विहार थाना पुलिस को भेज दिया। पालम विहार थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी है। 
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Recommended News

Related News

static