हॉकी प्रतियोगिता में घुम्मनहेड़ा की टीम बनी विजेता

punjabkesari.in Sunday, Mar 30, 2025 - 07:51 PM (IST)

गुड़गांव, ब्यूरो: नेहरू स्टेडियम में दो दिवसीय चौथी वार्षिक मास्टर ताराचंद मेमोरियल हॉकी प्रतियोगिता का रविवार को समापन हुआ। प्रतियोगिता में सेमीफाइनल और फाइनल मैच खेले गए। पूर्व हॉकी प्रशिक्षक फूल कुमार ने बताया कि सेमीफाइनल का पहला मैच गुड़गांव-ए और सुभाष नगर दिल्ली की टीम ने बीच हुआ। इसमें सुभाष नगर दिल्ली की टीम ने जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनाई। दूसरा मैच घुम्मनहेड़ा टीम और रेवाड़ी टीम के बीच हुआ।

 

इसमें घुम्मनहेड़ा टीम ने जीत दर्ज की। तीसरे स्थान के लिए रेवाड़ी और गुड़गांव-ए टीम के बीच हुआ। इसमें गुड़गांव-ए टीम विजेता बनी। फाइनल मुकाबला घुम्मनहेड़ा और सुभाष नगर टीम के बीच हुआ। इसमें घुम्मनहेड़ा टीम विजेता रही। पहले स्थान पर रहने वाली घुम्मनहेड़ा टीम को 21 हजार रुपये नकद राशि दी गई। दूसरे स्थान पर रही सुभाष नगर की टीम को 15 हजार रुपये, तीसरे स्थान पर रही गुड़गांव-ए की टीम को 11 हजार और चौथे स्थान पर रही रेवाड़ी टीम को 5100 रुपये नकद पुरस्कार दिया गया। समापन समारोह में राव भरत सिंह इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर डॉक्टर राहुल यादव मुख्य अतिथि रहे। इस दौरान कोच अशोक कुमार, वीरेंद्र यादव, भूपेंद्र सिंह, सागर सैनी मौजूद रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Related News

static