16वीं मंजिल की बालकनी से अचानक गिरी युवती,हुई मौत

punjabkesari.in Thursday, Sep 12, 2019 - 12:49 PM (IST)

बादशाहपुर : शहर के सेक्टर-65 थाना एरिया अंतर्गत मरलीन सोसाइटी में 16वीं मंजिल से 19 वर्षीय युवती गिर गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के अनुसार मृतक युवती की पहचान निवासी रायबरेली उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।

जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शव परिजनों को सौंप दिया। युवती काफी समय से मरर्लीन सोसाइटी में घर में काम किया करती थी। मंगलवार रात्रि अचानक 16 मंजिल से गिरने पर मृत पाई गई। बताया जाता है कि वह बालकनी से अचानक नीचे गिर गई।

फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं दूसरा मामला सेक्टर-65 थाना क्षेत्र के अंतर्गत बादशाहपुर कस्बे के गुर्जर चौक पर मंगलवार को एक शव बरामद हुआ। जिसकी पहचान अमरनाथ के रूप में हुई है। जिसकी उम्र करीब 50 वर्ष बताई जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Related News

static