हरविंदर शर्मा मिले प्रदेश के राज्यपाल व शिक्षामंत्री से, राजकीय विद्यालय दुरूस्त कराने की मांग

punjabkesari.in Monday, Jul 29, 2024 - 07:16 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): अर्जुन नगर स्थित राजकीय विद्यालय की कमेटी द्वारा स्कूल भवन की जर्जर हालत को ठीक कराने एवं नई बिल्डिंग का निर्माण कराने की मांग उठाने लगी है। इसे लेकर भाजपा खेल प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक व गुरुग्राम विधानसभा के वरिष्ठ भाजपा नेता मुकेश शर्मा पहलवान के भाई हरविंदर उर्फ काले ने प्रदेश के महामहिम राज्यपाल बंडारु दत्तात्रेय व शिक्षामंत्री सीमा त्रिखा से मुलाकात की।

 

 

उन्होंने मुलाकात के दौरान उन्हें अवगत कराया कि स्कूल में बड़ी संख्या में बच्चे शिक्षा ग्रहण करते हैं। उनकी बारिश व गर्मी के मौसम में बच्चों को भारी परेशानियां  उठानी पड़ती हैं। यदि बिल्डिंग को दुरुस्त करा दिया जाएगा तो बच्चों को बेहतर वातावरण मिलेगा व शिक्षा ग्रहण करने में आसानी होगी। हरविंदर उर्फ काले ने कहा कि शिक्षा व्यक्ति को सन्मार्ग की ओर प्रेरित करती है। अज्ञानता से ज्ञान के प्रकाश की ओर ले जाती है। यदि समाज का हर व्यक्ति शिक्षित होगा तो समाज व देश के विकास में अपना अहम योगदान दे सकता है। इस अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा के महामंत्री जितेंद्र वर्मा, पंकज महाजन, युधिष्ठर थरेजा, प्रदीप वशिष्ठ, भीष्म खुराना मौजूद रहे।

 

 

इस अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 10वीं व 12वीं कक्षा के छात्रों को सामाजिक संस्था स्वर्णकार कल्याण संघ (पंजाबी) द्वारा कार्यक्रम का आयोजन कर सम्मानित किया गया। इस दौरान संस्था से जुड़े सदस्य व पदाधिकारी बड़ी संख्या में शामिल हुए। संस्था के प्रधान प्यारेलाल वर्मा व प्रैस सचिव जितेंद्र वर्मा ने बताया कि दुर्गेश वर्मा पुत्री सुदेश वर्मा को बीएएलएलबी में प्रथम स्थान, चारु वर्मा पुत्री कृष्ण कुमार को चार्टेड अकाउंटेंट, कुमुद वर्मा पुत्री कृष्ण कुमार वर्मा को 10वीं में 94 प्रतिशत अंक लाने तथा रीत वर्मा पुत्र बलदेवराज वर्मा को 12वीं में 93 प्रतिशत अंक लाने पर सम्मानित किया गया। भविष्य में भी संस्था इसी प्रकार समाज के बच्चों को उनके बेहतर प्रदर्शन के लिए सम्मानित करती रहेगी, ताकि समाज के बच्चे शिक्षित होकर देश व समाज में अपना योगदान दे सकें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Related News

static