भरभरा कर गिरने लगी ऐतिहासिक ईमारत

punjabkesari.in Saturday, Jul 31, 2021 - 08:30 PM (IST)

फर्रुखनगर (ब्यूरो): फर्रुखनगर की ऐतिहासिक ईमारत दिल्ली गेट बरसात के बाद भरभरा कर गिरने लगी है। करोडों रुपए की लागत के बाद भी ईमारत की हालत दिन प्रति दिन दयनीय होती जा रही है। दिल्ली गेट का उत्तर साईड का हिस्सा शनिवार को सुबह गिरने लगा तो लोगों की भीड जमा हो गई। ईमारत का जर्जर हिस्सा साथ में बनी नगरपालिका की दुकान पर गिरा। गनीमत यह रही की मलवे के नीचे कोई व्यक्ति नहीं दबा। सूचना के बाद मौके पर पहुंची नगरपालिका की टीम ने मलबा हटाया और डेंजर हिस्से की जांच शुरु कर दी है।
दिल्ली गेट स्थित मार्किट के स्थानीय दुकानदारों की माने तो करीब 11 बजे सुबह आचनक दिल्ली गेट का उत्तरी हिस्सा अपने आप तेज धूप की चमक के साथ ही भरभरा का गिरने लगा और अचानक मार्किट में अफरा तफरी सी मच गई। दिल्ली गेट के पास बनी दुकानों में बैठे दुकानदार और ग्राहक अपनी जान बचा कर भागे। देखते ही देखते दिल्ली गेट का काफी हिस्सा टूट कर नगरपालिका की बनी दुकानों पर गिर गया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Related News

static