दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर के ढाबों पर गरजी जेसीबी

punjabkesari.in Thursday, Dec 04, 2025 - 07:25 PM (IST)

नूंह (ब्यूरो): दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के किनारे अवैध रूप से चल रहे होटल और ढाबों के खिलाफ प्रशासन ने आज बड़ी कार्रवाई की। एसडीएम लक्ष्मी नारायण के नेतृत्व में चलाए गए इस अतिक्रमण हटाओ अभियान में विभिन्न विभागों की संयुक्त टीम शामिल रही, जिनमें डीएसपी अजायब सिंह, बिजली विभाग के एसडीओ घनश्याम दास, ट्रैफिक पुलिस के एसएचओ सुखबीर सिंह, एएसआई हीरालाल (थाना सदर फिरोजपुर झिरका) तथा एनएचएआई के अधिकारी व भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। अभियान के दौरान पीले पंजे की सहायता से दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे के किनारे बने अवैध निर्माणों को हटाया गया। प्रशासनिक कार्रवाई शुरू होते ही इलाके में हड़कंप मच गया और कई ढाबा व होटल संचालकों ने स्वयं ही अपने ढांचे हटाने शुरू कर दिए।

 

एसडीएम ने मौके पर मौजूद लोगों को चेतावनी देते हुए स्पष्ट कहा कि भविष्य में यदि इसी स्थान पर दोबारा अवैध होटल, ढाबे या अन्य निर्माण पाए गए तो संबंधित व्यक्तियों पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने एक्सप्रेसवे पर नियमों का उल्लंघन करने वालों के 75 चालान काटे, जबकि बिजली विभाग ने अवैध मीटरों और अनियमित कनेक्शनों के संबंध में 4 चालान जारी किए। इसके अलावा अवैध रूप से संचालित हो रहे 14 ढाबा संचालकों के भी चालान काटे गए। अधिकारियों ने बताया कि एक्सप्रेसवे के आसपास पनप रही अवैध पार्किंग को भी जल्द ही हटाया जाएगा और इस दिशा में अलग से कार्रवाई की तैयारी चल रही है। एसडीएम ने होटल तथा ढाबा संचालकों से स्पष्ट शब्दों में कहा कि वे तुरंत अपने अवैध प्रतिष्ठान बंद कर लें, अन्यथा किसी भी समय सख्त कार्रवाई की जाएगी। एक्सप्रेसवे पर सुरक्षा, यातायात सुगमता और दुर्घटनाओं की रोकथाम को ध्यान में रखते हुए ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे। प्रशासन का कहना है कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार का अवैध व्यापार या अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Related News

static