कैपिटल वॉरियर्स गुड़गांव ने मुंबई में इंडियन पिकलबॉल लीग ड्राफ्ट में जैक मुनरो और एमिलिया श्मिट को टीम में शामिल किया

punjabkesari.in Tuesday, Nov 25, 2025 - 07:24 PM (IST)

गुड़गांव ब्यूरो : कैपिटल वॉरियर्स गुड़गांव ने आज मुंबई में हुए प्लेयर्स ड्राफ्ट में दमदार और अच्छे प्रदर्शन के बाद पहली इंडियन पिकलबॉल लीग (IPBL) के लिए एक ज़बरदस्त प्लेयर लाइनअप की घोषणा की।  डॉ. पायल कनोडिया और ऐश्वर्या बंसल की लीडरशिप वाली रियल-एस्टेट की बड़ी कंपनी एम3एम इंडिया फैमिली ऑफिस के सपोर्ट से, यह फ्रेंचाइजी सीजन 1 में साफ इरादे के साथ एंट्री कर रही है, जो मालिकों की परफॉर्मेंस पर आधारित और कम्युनिटी पर फोकस करने वाली सोच को दिखाती है, जिसने गुरुग्राम के कई बड़े डेवलपमेंट को आकार दिया है, जिसमें  एम3एम आईएफसी , एम3एम गोल्फ एस्टेट और हाल ही में ग्रुप का ट्रंप टावर्स, जैकब एंड कंपनी और इंटीग्रेटेड मेगा सिटी-गुड़गांव इंटरनेशनल सिटी (GIC) जैसे लग्ज़री/ब्रांडेड घरों में कदम रखना शामिल है।

 

इंडियन पिकलबॉल लीग का पहला संस्करण जिसे द टाइम्स ग्रुप ने लॉन्च किया है और जिसे देश की इकलौती नेशनल पिकलबॉल लीग माना गया है और जिसे मिनिस्ट्री ऑफ़ यूथ अफेयर्स एंड स्पोर्ट्स (MYAS) के तहत इंडियन पिकलबॉल एसोसिएशन (IPA) से मंज़ूरी मिली है, 1 से 7 दिसंबर तक केडी जाधव इंडोर हॉल (इंदिरा गांधी स्टेडियम) नई दिल्ली में होगा। ड्राफ्ट में बोलते हुए द टाइम्स ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर, विनीत जैन ने कहा, “ड्राफ्ट इंडियन पिकलबॉल लीग के लिए एक खास पल है। पिकलबॉल दुनिया और भारत में भी सबसे तेज़ी से बढ़ने वाला खेल है। आपके जुनून और लगन से, मुझे यकीन है कि हम पिकलबॉल को क्रिकेट के बाद सबसे बड़ा खेल बना देंगे। कैपिटल वॉरियर्स गुड़गांव ने अमेरिकी उभरते सितारे जैक मुनरो को चुनकर अपने इरादे का इशारा पहले ही दे दिया था, जिनका ज़बरदस्त मूवमेंट, अटैकिंग अंदाज़ और बढ़ती इंटरनेशनल पहचान उन्हें उनके पहले कैंपेन का एक अहम हिस्सा बनाती है। फ्रैंचाइज़ी ने ऑस्ट्रेलिया के सबसे तेज़ी से उभरती खिलाड़ी में से एक, एमिलिया श्मिट को खरीदकर अपनी इंटरनेशनल प्रोफ़ाइल को और मज़बूत किया। श्मिट की एथलेटिक रेंज, टैक्टिकल क्लैरिटी और बदलती हुई बारीकियां वॉरियर्स के सेटअप में स्टेबिलिटी और स्ट्राइकिंग पावर जोड़ने का वादा करती हैं।

 

कैपिटल वॉरियर्स गुड़गांव की मालिक डॉ. पायल कनोडिया और ऐश्वर्या बंसल ने कहा "यह ऑक्शन सिर्फ साइनिंग से कहीं ज़्यादा था। यह एक ऐसी टीम बनाने के बारे में था जो पक्की हिम्मत और लगातार कॉम्पिटिटिव स्पिरिट से चलती हो। हर चयन के साथ, हम लीग में पिकलबॉल का एक ज़बरदस्त, मज़बूत ब्रांड लाने के लिए कमिटेड हैं। एक ऐसा ब्रांड, जो पीछे नहीं हटेगा। टीम ने हाल ही में आइपीए नेशनल्स 2025 में टाइटल जीतने वाले स्टाव्या भसीन को ड्राफ्ट करके एक मज़बूत घरेलू नींव बनाना जारी रखा, जिससे भारत के सबसे भरोसेमंद परफॉर्मर्स में से एक के रूप में उनकी जगह और मज़बूत हुई। इसका अलावा वॉरियर्स ने नैमी मेहता और अरिक बादामी को साथ लेकर और गहराई जोड़ी। दोनों ही कंसिस्टेंसी और कीमती नेशनल एक्सपीरियंस लेकर आए हैं। टीम में आखिरी नाम डेनियल जोन्स का है, जिन्हें भारतीय पिकलबॉल में सबसे होनहार उभरते सितारों में से एक माना जाता है। वह अपने डिसिप्लिन, पक्के इरादे और तेज़ी से डेवलपमेंट के लिए जानी जाती हैं। 2025 प्लेयर्स ड्राफ्ट में 53 एथलीट थे, जिनमें से 36 बड़े प्लेयर्स को तीन कॉम्पिटिटिव ग्रुप्स सुपर स्टार्स प्रो इंटरनेशनल पूल, सुपर स्टार्स प्रो इंडियन पूल और राइजिंग स्टार्स कैटेगरी में चुना गया, जिसमें भारत के बीस से ज़्यादा सबसे रोमांचक उभरते टैलेंट्स को दिखाया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Related News

static