पाकिस्तानी जासूसी व आतंकवाद फंडिंग केस में बड़ा खुलासा

punjabkesari.in Thursday, Dec 04, 2025 - 07:32 PM (IST)

नूंह,  (ब्यूरो): जिले में पाकिस्तानी जासूसी और आतंकवाद फंडिंग मामले में वीरवार को बड़ा अपडेट सामने आया है। मुख्य आरोपी वकील रिजवान को अतिरिक्त पुलिस रिमांड पर चार दिन के लिए भेज दिया गया है। वहीं उसके साथी मिठाई विक्रेता अजय अरोड़ा को सीजेएम छवि गोयल की अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया। वीरवार दोपहर दोनों को पिछली रिमांड समाप्त होने के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच अदालत में पेश किया गया। इससे पहले दोनों आरोपियों का मेडिकल तावडू सरकारी अस्पताल में कराया गया। सुनवाई के दौरान जांच अधिकारी व डीएसपी अभिमन्यु सहित पूरी पुलिस टीम कोर्ट में मौजूद रही।

 

रिजवान पर आरोप है कि वह हवाला के माध्यम से विदेश से बड़ी धनराशि प्राप्त करता था और इस रकम के जरिए पंजाब में देशविरोधी गतिविधियों को फंडिंग करता था। पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि रिजवान कई बार पंजाब गया और उसके बैंक खातों में भारी संदिग्ध लेनदेन पाए गए हैं। पुलिस को शक है कि यह रकम पाकिस्तानी हैंडलर्स से प्राप्त होकर आतंकी नेटवर्क तक पहुंचाई जाती थी। पुलिस सूत्रों की मानें तो पूछताछ के दौरान रिजवान ने स्वीकार किया है कि उसने करीब 35 लाख रुपये अपने साथी अजय अरोड़ा को दिए। जबकि अलग-अलग रकम पंजाब के कई इलाकों में भी पहुंचाई गई। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि इन पैसों का उपयोग किस उद्देश्य से किया गया और इनके पीछे कौनदृकौन लोग जुड़े हुए हैं।

 

डीएसपी अभिमन्यु का कहना है कि रिमांड अवधि में रिजवान से डिजिटल डिवाइस, बैंक ट्रांजैक्शन और संपर्क सूत्रों के बारे में और पूछताछ की जाएगी, साथ ही उसके पंजाब कनेक्शन को भी विस्तार से खंगाला जाएगा। पुलिस टीम अब उन खातों और संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान कर रही है जिनके साथ वित्तीय लेनदेन हुआ था। अधिकारियों ने बताया कि यह मामला बेहद संवेदनशील है और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा हुआ है। पुलिस का दावा है कि आने वाले दिनों में और बड़े खुलासे संभव हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Related News

static