कंप्रेस्ड बायोगैस प्लांट लगाने की दिशा में काम रहा मानेसर नगर निगम

punjabkesari.in Thursday, May 22, 2025 - 07:33 PM (IST)

गुड़गांव,  (ब्यूरो): मानेसर निगम क्षेत्र में स्वच्छ भारत मिशन के तहत निगम क्षेत्र से निकलने वाले ठोस एवं अपशिष्ट को गैल्वानाइजिंग ऑर्गेनिक बायो-एग्रो रिसोर्सेज धन (गोबरधन) से ऊर्जा उत्पन्न करने के लिए कंप्रेस्ड बायो गैस प्लांट (सीबीजी) लगाने की दिशा में काम किया जा रहा है। आयुक्त आयुष सिन्हा ने एचपीसीएल कंपनी के प्रतिनिधि के साथ गांव नैनवाल में चिन्हित जगह का दौरा किया।

 

केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना को पूरा करने के लिए 10 एकड़ भूमि की मांग की गई है। वीरवार को आयुक्त आयुष सिन्हा ने गांव नैनवाल का दौरा किया। इस दौरान आयुक्त ने कहा कि प्लांट लगाने के लिए निगम प्रपोजल बनाकर सरकार को भेजेगा। उससे पहले कंपनी अपने स्तर पर निगम क्षेत्र से निकलने वाले कूड़े, मवेशी अपशिष्ट,  कृषि अपशिष्ट, गौशालाओं, निजी पशुपालकों व बल्क वेस्ट जेनरेटर्स से संपर्क करके यहां रोजाना निकलने वाले अपशिष्ट की जानकारी जुटा लें। प्लांट में बायोगैस संयंत्र लगाना, उनका संचालन व प्रबंधन का काम कंपनी स्वयं देखेगी।

 

निगम क्षेत्र में इस प्लांट के लगने का लाभ यहां के आम लोगों को मिलेगा। प्लांट लगने से निगम क्षेत्र में स्वच्छता तो रहेगी ही साथ ही वेक्टर जनित बीमारियों से छुटकारा मिलेगा। जैविक खाद बनेगा जिसे खेती में उपयोग किया जा सकेगा। घरों में गैस की आपूर्ति होगी। इस दौरान उनके साथ एचपीसीएल कंपनी के प्रतिनिधि संजय ठाकुर, डीटीपी राजेंद्र शर्मा, एसडीओ प्लानिंग विपिन बूरा, कानूनगो आनंद दलाल, राजस्व सलाहकार ओमप्रकाश, एसबीएम सलाहकार जेनिथ चैधरी व सुरेंद्र पटवारी मौजूद रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Related News

static