द्वारका एक्सप्रेसवे पर लगने वाले टोल गलत दिशा में बनाये, यू टर्न के विषय पर केंद्रीय मंत्री को सौंपा ज्ञापन
punjabkesari.in Monday, May 26, 2025 - 07:52 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): द्वारका एक्सप्रेसवे पर टोल टैक्स लगाने की तैयारी जोर शोर से की जा रही है। भविष्य में लगने वाले इस टोल टैक्स के विषय पर यूनाइटेड आरडब्लूए फेडरेशन की टीम ने केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह से मुलाकात की।
फेडरेशन के संयोजक राकेश राणा ने बताया कि द्वारका एक्सप्रेसवे पर टोल टैक्स लगने का कार्य जल्द शुरू होने वाला है जिसको लेकर आस पास के गांव बजघेड़ा, सराय अलवर्दी, चैमा, कार्टरपूरी, जहाजगढ, बाबूपुर, धरमपुर, ब्रह्मपुरी, दौलताबाद, खेड़की माजरा, धनकोट, धनवापुर, बसई, राघोपुर, बिजवासन, भरथल, बमनौली, धूलसिरस, पोचनपुर आदि गांव, कॉलोनियों तथा ग्रुप हाउसिंग सोसाइटीयो के निवासी परेशान हैं और सभी चाहते है कि द्वारका एक्सप्रेसवे के नजदीक होने के कारण हमारा टोल टैक्स माफ किया जाए।
न्यू पालम विहार भूतपूर्व सैनिक एसोसिएशन के प्रधान ईमान कादयान ने बताया कि पिलर नंबर 30 के पास नेशनल हाईवे अथॉरिटी ने एक जानलेवा सिंगल यू टर्न बनाया हुआ है जिस पर रोजाना कोई न कोई दुर्घटना होती है यहां पर दूसरी दिशा में एक यू टर्न और बनाया जाना चाहिए जिससे कि दुर्घटना न हो और लोगों को परेशानी ना हो। उपरोक्त दोनों समस्याओं को केंद्रीय मंत्री ने गंभीरता से सुना और इस पर संज्ञान लेने का आश्वासन दिया। फेडरेशन की तरफ से सहसंयोजक एस.एस गिल, प्रधान धर्मेंद्र, सागर व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।