करंट लगने से 13 साल के बच्चे की मौत

punjabkesari.in Tuesday, May 27, 2025 - 07:22 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): सेक्टर-5 थाना एरिया के अशोक विहार फेज-1 में करंट लगने से 13 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। बच्चा सोमवार की सुबह करीब 11 बजे अपने कमरे में खेल रहा था और गलती से उसने दरवाजे को छू लिया जिसमें करंट था। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। जांच में सामने आया कि पानी की टंकी में बिजली का तार लीक होने से यह हादसा हुआ।

 


अशोक विहार फेज-1 निवासी राकेश कुमार ने पुलिस को बताया कि पानी की टंकी में वाटर अलार्म लगाया हुआ है। वाटर अलार्म का तार नीचे लोहे के दरवाजे से सटाकर निकाला गया था। बार-बार दरवाजा खुलने-बंद होने से वाटर अलार्म का तार कट गया, जिसके बारे में पता नहीं लग पाया। सोमवार सुबह करीब 11 बजे उनका बेटा दक्ष तंवर ने खेलते समय दरवाजे को छू लिया। वाटर अलार्म का तार कटने से दरवाजे में उतरा करंट उनके बेटे को लग गया। उन्होंने अपने बेटे को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां आधे घंटे के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई।

 


जांच अधिकारी जितेंद्र ने बताया कि वाटर अलार्म की तार कटने से दरवाजे में करंट उतर आया था। इससे किशोर की मौत हो गई है। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Related News

static