मोनू मानेसर को सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करने के मामले में मिली जमानत
punjabkesari.in Monday, Oct 16, 2023 - 08:30 PM (IST)

गुड़गांव, ब्यूरो: गौरक्षक मोनू मानेसर उर्फ मोहित यादव को नूंह में ब्रजमंडल शोभा यात्रा से पूर्व सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करने के दर्ज मुकदमे में नूंह कोर्ट से जमानत मिल गई है। मोनू की जमानत याचिका फरीदाबाद बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एलएन पाराशर ने सोमवार को बहस की और आखिर मोनू को इस मामले में जमानत मिल गई।
नूंह में सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करने के मामले में मोनू की गत 12 सितंबर को गिरफ्तारी की गई थी। गत 28 अगस्त को नूंह के मंदिरों में विश्व हिंदू परिषद व अन्य हिंदू संगठनों ने जलाभिषेक किया था। इससे पहले मोनू ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर डाला था। इस पर नूंह साइबर क्राइम थाने में एफआईआर नंबर 37 दर्ज की गई थी।
इस मामले में एडवोकेट एलएन पाराशर ने जमानत की अर्जी पर सोमवार को बहस करते हुए मोनू मानेसर को नूंह साइबर क्राइम थाने में दर्ज मुकदमे में जमानत दिला दी। मोनू मानेसर को मानेसर सेक्टर-1 से गिरफ्तार कर राजस्थान पुलिस को सौंप दिया था। इस मामले में नूंह साइबर क्राइम हरियाणा पुलिस ने मोनू मानेसर को गिरफ्तार किया था, उसमें एडवोकेट एलएन पाराशर द्वारा 10 अक्तूबर को जमानत की अर्जी लगाई गई थी। एडवोकेट एलएन पाराशर से बात करने पर उन्होंने बताया कि जल्द ही मोनू मानेसर मुकदमे में राजस्थान के उच्च न्यायालय में जमानत की अर्जी लगाएंगे। इसके अलावा पटौदी न्यायालय में भी जल्द ही मोनू मानेसर की जमानत की अर्जी लगाई जाएगी।