घर-घर हाजिरी लगाने पहुंचे नीरज यादव

punjabkesari.in Friday, Feb 21, 2025 - 08:07 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): मानेसर नगर निगम का चुनाव कोई आम चुनाव नहीं बल्कि मानेसर के मान-सम्मान का चुनाव है। मैं पूरे मानेसर क्षेत्र के मान सम्मान की लडाई लड रहा हूं। यही कारण है कि आज मानेसर क्षेत्र की जनता से मुझे भरपूर प्यार मिल रहा है। यह बात मानेसर नगर निगम के मेयर पद के उम्मीदवार नीरज यादव ने कही। वे आज गांव बारगुर्जर, नौरंगपुर और गांव शिकोहपुर के लोगों से मिलने पहुंचे थे। नीरज यादव ने यहां हर घर में अपनी हाजिरी लगाई और लोगों को समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।

 

नीरज यादव के डोर टू डोर अभियान में सबसे बड़ी बात यह देखने को मिली कि बीते दो दिनों में चले पंचायतों के दौर के बाद मानेसर समेत 5 गांवों का समर्थन मिलते ही सभी 5 गांवों की सरदारी ने नीरज यादव के चुनावी अभियान को अब अपना अभियान बना लिया है और नीरज को अपना बेटा अपना भाई बताते हुए कंधे से कंधा मिलकर प्रचार प्रसार को तेज कर दिया है। इस अवसर पर नीरज यादव ने कहा कि डोर टू डोर लोगों से मुलाकात करने के दौरान उन्हें क्षेत्र की समस्याओं के बारे में बताया गया। लोगों ने बताया कि गांव की चौपाल में सुविधाएं नहीं हैं। इसके अलावा सड़के टूटी हैं। सीवर का पानी गलियों में बहने के साथ ही पीने के पानी की समस्या भी काफी अधिक है।

 

उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि वह मेयर बनते ही क्षेत्र का चहुंमुखी विकास कराएंगे। वह केवल गांवों तक ही सीमित नहीं हैं बल्कि वह शहरी क्षेत्र, सोसाइटियों की समस्याओं से भी भलि भांति वाकिफ हैं और उन समस्याओं के समाधान के लिए भी कार्य कर रहे हैं। वहीं जिन गांवों में नीरज यादव पहुंचे उन गांवों के लोगों से बात की तो ग्रामीणों ने बताया कि मानेसर क्षेत्र में नीरज यादव व उनके परिवार द्वारा किए गए कार्यों से ही वह मानेसर निवासियों के दिलों में अपनी जगह बना चुके हैं। लोगों की मानें तो यह किसी राजनीतिक पार्टी का चुनाव नहीं बल्कि मानेसर क्षेत्र के विकास का चुनाव है जिसके लिए वह नीरज यादव के साथ खडे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Related News

static