ड्रेन में गिरने से टूटी नीलगाय की टांग, रैस्क्यू कर वाइल्ड लाइफ की टीम ने वाहन से पहुंचाया अस्पताल

punjabkesari.in Sunday, Apr 12, 2020 - 12:49 PM (IST)

गुडग़ांव (संजय) : गाडौली गांव के बादशाहपुर ड्रैन में शनिवार को एक मादा नील गाय ड्रेन में गिर गई। जिसके कारण उसका एक पैर टूट गया। काफी मशक्कत के बाद भी जब वह ड्रेन से नही निकल पाई तो उसकी परेशानी को स्थानीय लोगों ने देखा। गांव के लोगों ने तुरंत इसकी जानकारी वाइल्ड लाइफ सोसायटी को दी। मौके पर पर पहुंची सोयायटी की टीम तुरंत उसे रैस्क्यू कर वाहन से अस्पताल पहुंचाया जहां उसका उपचार किया जा रहा है। 

रेस्क्यू करने पहुंचे वाइल्ड लाइफ सोसायटी के अध्यक्ष अनिल गंडास ने बताया जांच के बाद पाया गया कि उसका एक पैर टुटा हुआ था। उन्होने बताया डे्रन के बगल से गुजर रहे गांव के कुछ युवा लड़कों ने इसे देखकर वाइल्ड लाइफ सोसायटी के हेल्पलाइन नंबर पर फोन किया। जिसके बाद मौके पर पहुंची टीम ने घंटों मशक्कत के बाद रस्सी व अनय संसाधनों का प्रयोग कर ड्रेन से उसे बाहर निकाला। गंडास ने बताया यह अभियान आपरेशन नील गाय बचाओ के तहत शुरू किया था। जो महज कुछ ही घंटों के अंतराल में कामयाब हुआ। निकालने के बाद उसे निजी वाहन से अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसका इलाज किया जा रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Manisha rana

Related News

static