ओमिक्रोन ने शादी-विवाह के आयोजकों की बढ़ा दी हैं चिता

punjabkesari.in Monday, Dec 06, 2021 - 05:30 PM (IST)

गुडग़ांव, (ब्यूरो): ओमिक्रोन के भारत में दस्तक देने से जहां हर क्षेत्र में लोगों की चिंता बढऩी शुरु हो गई है, वहीं शादी-विवाह के आयोजन भी प्रभावित होते दिखाई देने शुरु हो गए हैं। ओमिक्रोन ने शादी-विवाह के आयोजकों की चिंता बढ़ाकर रख दी है। आने वाले दिनों के लिए शादी-विवाह वालों ने जो बैंकट हॉल, कैटरिंग, बैंड-बाजा आदि बुक कराए हुए थे, कोरोना के नए स्वरुप ओमिक्रोन ने उनकी चिंता बढ़ा दी है। उनको डर सता रहा है कि कहीं पिछली बार की तरह से इस बार भी कोरोना का साया शादी-विवाह पर न पड़ जाए। बैंकट हॉल व कैटरिंग की बुकिंग पूरी हो चुकी है।

बैंकट हॉल वाले भी अभी तक काफी उत्साहित दिखाई दे रहे थे, लेकिन कोरोना की संभावित तीसरी लहर ने उनकी चिंता भी बढ़ाकर रख दी है। उन्होनें काफी खर्च कर बैंकट हॉल आदि में सुविधाएं भी उपलब्ध कराई थी। ज्योतिषाचार्यों का भी कहना है कि दिसम्बर से मई माह तक शादियों के खूब शुभ मुहूर्त हैं। 13 दिसम्बर के बाद फिर 22 जनवरी से मई माह तक विवाह के शुभ मुहूर्त हैं। उनका कहना है कि जनवरी माह में 22, 23, 24 व 25 तारीख को शुभ मुहूर्त हैं। इसी प्रकार फरवरी माह में 5, 6, 7, 9, 10, 11, 12, 18, 19, 20, 22, मार्च माह में 4 व 9, अप्रैल में 14, 15, 16, 17, 19, 20, 21, 22, 23, 24, 27 तारीख तथा मई माह में 2, 3, 9, 10, 11, 12, 15, 17, 18, 19, 20, 21, 26, 27 और 31 को शुभ मुहूर्त निकले हुए हैं। ज्योतिषाचार्यों का भी कहना है कि यदि कोरोना के नए स्वरुप ओमिक्रोन ने कोरोना की तीसरी लहर के रुप में कहर बरपाना शुरु कर दिया तो शादी विवाह भी प्रभावित हुए बिना नहीं रहेंगे। शादी के आयोजकों को यह चिंता भी सता रही है कि पिछली बार की तरह इस बार भी सरकार मेहमानों की संख्या सीमित न कर दे। यदि ऐसा होता है तो उन्हें आर्थिक व सामाजिक बड़ा नुकसान उठाना पड़ेगा। ओमिक्रोन ने शादी-विवाह से जुड़े सभी कारोबारियों की चिंता बढ़ाकर रख दी है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Recommended News

Related News

static