ट्रेनों में मिल रहे खाने की स्वयं जांच कर पाएंगे यात्री

punjabkesari.in Wednesday, Jul 11, 2018 - 10:36 AM (IST)

गुडग़ांव(ब्यूरो): ट्रेनों में मिलने वाले खाने के बारे में आ रही शिकायतों का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है। पिछले दिनों दिल्ली-जयपुर रेलमार्ग पर चलने वाली अधिकतर ट्रेनों में यात्रियों द्वारा खाने की खराब गुणवत्ता के बारे में शिकायतें की थी, ट्वीटर के माध्यम से की गई इन शिकायतों पर रेलवे की ओर से संज्ञान लेकर नए नियम लागू किए थे, लेकिन खाने में साफ-सफाई को लेकर शिकायतों का सिलसिला थूने का नाम नही ले रहा है। खाने की शुद्धता और उचित मूल्य हमेशा ही इन शिकायतों के केंद्र में रहते हैं। 

इसी बात को ध्यान में रखते हुए अब एक लाइव स्ट्रीमिंग मैकिनिज्म को डेवलप किया है। इसके माध्यम से यात्रियों को जो खाना सफर के दौरान दिया जा रहा है वह कैसे बना है वो देख सकेंगे।कैटर व यात्रियों में बढ़ेगी पारदर्शिता:-लाइव स्ट्रीमिंग प्रणाली पारदर्शिता बढ़ाने का काम करेगी साथ ही यह यात्रियों के मन में ट्रेनों में मिलने वाले खाने को लेकर भरोसा बढ़ाने का काम करेगी। इस लाइव स्ट्रीमिंग का इस्तेमाल आईआरसीटीसी की वेबसाइट के गैलरी लिंक से कोई भी कर सकता है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static