दो दिन के अभियान में पुलिस ने 31 पुराने वाहनों को किया जब्त

punjabkesari.in Friday, Sep 24, 2021 - 08:27 PM (IST)

गुडग़ांव, (कृष्ण कुमार): सुप्रीम कोर्ट की तरफ से एनसीआर में प्रदूषण स्तर को कम करने के लिए पुराने वाहनों को जब्त करने के आदेश दिए हुए हैं। सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार गुरुग्राम पुलिस ने पुराने वाहनों को जब्त करने का दो दिन से स्पेशल अभियान चलाकर 31 पुराने वाहनों को जब्त करने की कार्रवाई की गई है। वहीं  पुलिस के अनुसार विभाग ने 2018 से अब तक करीब 707 पुराने वाहनों को जब्त किया जा चुका है। बता दें कि उच्चतम न्यायालय (सुप्रीम कोर्ट) द्वारा बढ़ते प्रदूषण को मध्यनजर रखते हुए 15 साल पुराने पैट्रोल व 10 साल पुराने डीजल वाहनों का प्रयोग एनसीआर में पुर्णत: प्रतिबंधित किया गया था। गुरूग्राम, फरीदाबाद सहित हरियाणा के 14 जिले एनसीआर में आते है, जिनमें 15 साल पुराने पैट्रोल व 10 साल पुराने डीजल वाहनों का प्रयोग पूर्णत: प्रतिबन्धित है। गुरूग्राम पुलिस द्वारा सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार 15 साल पुराने पैट्रोल व 10 साल पुराने डीजल वाहनों का प्रयोग करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया गया है, जिसके तहत गुरूग्राम पुलिस द्वारा विशेष रूप से एनजीटी के नियमों व सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की उल्लंघना करके 15 साल पुराने पैट्रोल व 10 साल पुराने डीजल वाहनों का प्रयोग करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ मोटर व्हीकल अधिनियम के तहत नियमानुसार कार्यवाही करके ऐसे वाहनों को इम्पाउंड किया जा रहा है। पुलिस द्वारा इस अभियान में 15 साल पुराने पैट्रोल व 10 साल पुराने डीजल वाहन चलाने वाले वाहन चालको के खिलाफ एनजीटी के तहत कार्यवाही करते हुए 22 सितम्बर को 17 वाहन व 23 सितम्बर को 14 वाहनों सहित कुल 31 वाहनों को इम्पाऊण्ड किया गया है। 
किस वर्ष कितने वाहन किए गए हैं पुलिस द्वारा इंपाउंड
वर्ष-2018 में कुल 177 वाहनों को इम्पाऊण्ड किया गया।
वर्ष-2019 में कुल 219 वाहनों को इम्पाऊण्ड किया गया।
वर्ष-2020 में कुल 42 वाहनों को इम्पाऊण्ड किया गया।
वर्ष 2021 में 23 सितम्बर 2021 तक कुल 244 वाहनों को इम्पाऊंड किया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Recommended News

Related News

static