मनीष हत्याकांड में संदीप का शूटर चढ़ा पुलिस के हत्थे

punjabkesari.in Thursday, Feb 28, 2019 - 12:37 PM (IST)

गुडग़ांव(ब्यूरो): गुडग़ांव पुलिस की सैक्टर-31 अपराध शाखा ने मनीष गुर्जर हत्याकांड में शामिल और पिछले साल पार्षद संदीप गहलावत पर फायरिंग करने वाले संदीप गाडौली के शूटर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन ने बताया कि उसके पास से एक देशी पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त की पहचान आकाश उर्फ अक्कू के रुप में की गई है। यह साढाराणा गांव का रहने वाला है और एनकाउंटर में मारे गए गैंगस्टर संदीप गाडौली गैंग का शूटर भी है। इसने हत्या व हत्या के प्रयास के कई संगीन वारदातों को अंजाम दिया है।

अपराध शाखा ने उसे शहर के ब्रिस्टल चौक से गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसे मुखबिर की सूचना के आधार पर काबू किया और तालशी के दौरान उसके पास से एक पिस्टल व कारतूस बरामद किए गए। हथियार बरामद होने के बाद आकाश के खिलाफ डीएलएफ फेज-1 थाना पुलिस ने सम्बंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया। पूछताछ के दौरान हुए खुलासे पुलिस भी हैरान रह गई। पूछताछ के दौरान पता चला कि वह पहले भी कई गैंगों के साथ मिलकर संगीन वारदातों को अंजाम दिया है। यही नहीं पूछताछ के दौरान पुलिस को यह भी पता चला कि आकाश बिंदर गुर्जर के भाई मनीष गुर्जर की अपने साथियों के साथ मिलकर हत्या कर दी थी। इसके अलावा पिछले साल ही अपने साथियों के साथ पार्षद संदीप गहलावत पर जान से मारने की नीयत से गोली चलाई थी। पुलिस ने आकाश को बुधवार को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Related News

static