गुरुग्राम में नमाज को लेकर सऊदी अरब की शहजादी ने किया ट्वीट
punjabkesari.in Sunday, Dec 05, 2021 - 08:10 PM (IST)

गुडग़ांव, (ब्यूरो): गुरुग्राम में सार्वजानिक स्थानों पर नमाज को लेकर सऊदी अरब की शहजादी हिन्द अल कासमी ने ट्वीट करके इसे धार्मिक आतंकवाद बताया है। संयुक्त हिन्दू संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष महावीर भारद्वाज ने इसे शर्मनाक बताते हुए भारत के अंदरूनी मामलों में दखल बताया है। उन्होंने अपने ब्यान में शहजादी को मशवरा दिया कि वह भारत के संविधान एवं कानून का अध्यन करे।
भारत में सार्वजानिक स्थानों का दुरूपयोग दंडनीय अपराध है। पूरे भारत में मुस्लिम लोग यह अपराध लगातार कर हैं। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि गुरुग्राम में अब यह नहीं होने देंगे। जिस सैक्टर 37 का हवाला शहजादी ने ट्वीट में दिया है वहां पर 3 दिसम्बर नमाज का मजाक एक गैर इमाम ने उड़ाया है, जिसका नाम शहजाद है। स्थानीय इमामों ने भी शहजाद द्वारा नमाज के नाम पर किये गए प्रोपगेंडे की आलोचना की है। इमाम संगठन ने डीसीपी को पत्र लिखकर मांग की है कि माहौल खराब करने वाले शहजाद के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाए। संयुक्त हिन्दू संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष ने भी शहजाद तथा सऊदी अरब की शहजादी को आगाह किया है कि वे अपने झूठे एजेंडे छोड़ दें। उन्होंने स्पष्ट रूप से घोषणा की है कि आगामी 10 दिसम्बर को गुरुग्राम में एक भी सार्वजनिक स्थान पर नमाज नहीं होने देंगे। उन्होंने प्रशासन एवं सरकार से कहा है कि एक महीने की समय अवधि समाप्त हो गयी है और यदि अब कहीं पर कानून व्यवस्था खराब होती है अथवा शांति भंग होती है तो इसकी जिम्मवेवार संयुक्त हिन्दू संघर्ष समिति नहीं होगी।