महिला पुलिसकर्मी से की बदतमीजी, पहुंचा जेल

punjabkesari.in Friday, Jan 11, 2019 - 01:51 PM (IST)

नूंह(ब्यूरो): महिला थाने में जाकर महिला कर्मचारी के साथ बदतमीजी करने तथा सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का मामला सामने आया है। महिला कर्मचारी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा उसे जेल भेज दिया गया है। महिला थाना नूंह में तैनात एएसआई पुष्पा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बुधवार की शाम करीब 5 बजे वह थाने में अपने ऑफिस में काम कर रही थी। तभी वहां आरोपी बॉबी पुत्र जुम्मा निवासी ऊंटका आया और जोर-जोर से बात करने लगा। उसने कहा कि गुमटबिहारी में झगड़ा हो गया है और वहां तुम पुलिस नहीं भेज रहे हो।

इस पर महिला पुलिसकर्मी ने कहा कि गुमटबिहारी नगीना थाने में है, वहां की पुलिस जाएगी। वह नगीना थाना पुलिस को फोन करे और यहां से भी फोन कर देते है। आरोप है कि इस पर आरोपी बदतमीजी करने लगा, थाने में तैनात अन्य पुलिसकर्मी वहां आई और उसे बचाया, अन्यथा आरोपी हाथापाई करने पर उतारू हो गया था।मामले के जांच अधिकारी नवनीत कुमार ने बताया कि शिकायत के आधार पर सरकारी काम में बाधा डालने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static