फरीदाबादः फायरिंग मामले में पुलिस की कार्रवाई, 2 आरोपी किए गिरफ्तार
punjabkesari.in Wednesday, Nov 27, 2024 - 02:57 PM (IST)
फरीदाबाद (अनिल राठी): शहर के सेक्टर 28 में 2 दिन पहले देर रात गोली चलने की घटना सामने आई थी। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बता दें दोनों आरोपी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के निवासी हैं। पुलिस आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
यूपी के रहने वाले हैं दोनों युवक
इस मामले को लेकर क्राइम ब्रांच डीसीपी मकसूद अहमद ने बताया कि 25-26 नवंबर की रात को करीब डेढ़ बजे कार सवार युवकों ने एक बाइक को टक्कर मारी थी। वहीं, जब आसपास के लोग बाइक सवार को बचाने आए तो कार सवार युवकों की ओर से उन पर गोली चलाई गई, जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। फिलहाल घायल व्यक्ति का इलाज चल रहा है और वह खतरे से बाहर है। डीसीपी ने कहा कि इस घटना के आरोपों में से एक का नाम पुनीत है, जो मूल रूप से वृंदावन मथुरा का रहने वाला है और दूसरे का नाम सुरजीत है जोकि बलिया का रहने वाला है।
कोर्ट में पेश किए जाएंगे आरोपी
डीसीपी ने कहा कि फिलहाल दोनों आरोपी फरीदाबाद के अलग-अलग क्षेत्र में रह रहे है, जिसमें से पुनीत फरीदाबाद के सेक्टर 31 में रह रहा है तो वहीं सुरजीत फरीदाबाद के पल्ला के गांव एत्मादपुर में रहता है। उन्होंने कहा कि पुनीत पर पहले भी 2 क्रिमिनल मामले हैं तो वहीं, दूसरे आरोपी सुरजीत के खिलाफ कोई पहले क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं है। फिलहाल आरोपियों गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)