बुजुर्ग महिला व उसके बेटे के खातों से धोखाधड़ी कर निकाले 1.93 लाख रुपए

punjabkesari.in Friday, Sep 11, 2020 - 11:37 AM (IST)

सोनीपत : जिले में ऑनलाइन ठगी के मामले नहीं रुक रहे। सैक्टर-12 में रहने वाली बुजुर्ग महिला व उनके बेटे के अलग-अलग बैंक खातों से साइबर ठगों ने 1.93 लाख रुपए की नकदी निकाल ली। बुजुर्ग महिला के पैंशन खाते से  1.11 लाख व उनके बेटे के सैलरी अकाउंट से 82,000 रुपए निकाले गए है। वहीं अटेरना के व्यक्ति के क्रैडिट कार्ड से भी ठगों ने 40,000 रुपए की शॉपिंग कर डाली। सिविल लाइन, सिटी थाना व कुंडली थाना पुलिस ने मुकद्दमे दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। 

सैक्टर-12 की रहने वाली ज्ञान देवी ने बताया कि उनका पैंशन खाता एस.बी.आई. शाखा में है। उन्होंने बताया कि उनके खाते से 3 अगस्त को 3 बार में 21000 रुपए, 17 अगस्त को 5 बार में 10000-10000 कर 50000 रुपए, 19 अगस्त को 3 बार 30000 रुपए, 23 अगस्त को 10000 रुपए निकाले गए है। 76 वर्षीय ज्ञान देवी ने बताया कि उनके पति रेलवे में कार्यरत थे जिनके निधन के बाद उनकी पैंशन उन्हें मिल रही है। उन्होंने अपने बैंक खाते से 3 अगस्त को अगस्त को 10000 रुपए ए.टी.एम. के माध्यम से निकलवाए थे। बाद में जब उन्होंने 27 अगस्त को 7000 रुपए निकलवाने का प्रयाय किया तो ठगी का पता लगा।

वहीं महिला के बेटे राकेश बजाज के सैलरी अकाउंट से भी धोखाधड़ी कर 82000 रुपए निकाले गए है। उन्होंने सिटी थाना की गोहाना रोड चौकी पुलिस को बताया कि उनका खाता मुख्य शाखा पी.एन.बी. गोहाना रोड में है। उनके खाते से 26 अगस्त को 4 बार में 5-5 हजार रुपए कर 20000 रुपए निकाले गए। वहीं फिर 2 सितंबर को 5000, 3 सितंबर को 20000 रुपए व 4 सितंबर को 37000 रुपए निकाले गए। शिकायतकर्ता ने कहना है कि नकदी निकलने को लेकर पास कोई मैसेज या ओ.टी.पी. नंबर तक नहीं आया है। उसके बावजूद खाते से नकदी निकल गई है। वे इसे लेकर आर.बी.आई. को भी पत्र लिखेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Manisha rana

Recommended News

Related News

static