खेलते समय जोहड़ में गिरा 10 वर्षीय बच्चा, डूबने से हुई मौत

punjabkesari.in Friday, Apr 10, 2020 - 11:07 AM (IST)

रतिया (झंडई) : गुरुवार दोपहर को उप मंडल के गांव कंवलगढ़ में घग्गर नदी के नजदीक बने जोहड़ के पास खेलते समय एक बच्चे का पांव फिसल गया और जोहड़ में जा गिरा। जिसके पश्चात उसकी मौत हो गई। बच्चे के जोहड़ में गिरने की सूचना गांव में फैलने के पश्चात बच्चे की तलाश हेतु जोहड़ पर ग्रामीणों का हुजूम उमड़ पड़ा।

ग्रामीणों के अथक प्रयासों के पश्चात जोहड़ में डूबे 10 वर्षीय मनजीत सिंह को बेहोशी की हालत में निकाला गया और उसे अस्पताल में लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उक्त बच्चे के जोहड़ में गिरने के बाद अन्य बच्चों ने शोर मचाया। इसके पश्चात परिजनों के अलावा गांव के लोग मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने अथक प्रयास करते हुए न केवल जोहड़ के पानी को कम करने के लिए साथ लगते बांध को तोड़कर पानी को घग्गर नदी में छोड़ दिया, बल्कि जोहड़ में उसकी तलाश भी आरम्भ कर दी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Manisha rana

Related News

static