निर्माणाधीन इमारत की रंगाई कर रहे दो पेंटर पांचवी मंजिल से नीचे गिरे, एक की मौत

punjabkesari.in Wednesday, Jan 07, 2026 - 09:49 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): निर्माणाधीन इमारत की रंगाई के दौरान दो पेंटर पांचवी मंजिल से गिर गए। इसमें 30 वर्षीय एक पेंटर की मौत हो गई। जबकि दूसरा घायल हो गया। सुशांत लोक थाना पुलिस ने घायल की शिकायत पर ठेकेदार के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें। 

 

पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के कालेसर गांव निवासी 30 वर्षीय अवधेश के रूप में हुई है। अवधेश गुड़गांव में रहकर मजदूरी करते थे और हाल ही में उन्हें एक बहुमंजिला इमारत के बाहरी हिस्से की पुताई का काम मिला था। पुलिस के मुताबिक, हादसे के समय अवधेश छत की रेलिंग पर रस्सी पकड़कर बैठे थे, जबकि उनके साथी श्रमिक रणविजय रस्सी के सहारे नीचे उतरकर दीवार की पुताई कर रहे थे। इसी दौरान अचानक संतुलन बिगड़ा और दोनों श्रमिक पांचवीं मंजिल से सीधे जमीन पर जा गिरे।

 

हादसे के बाद आसपास के लोग तुरंत दोनों को अस्पताल ले गए। गंभीर चोटों के कारण अवधेश ने मंगलवार रात दम तोड़ दिया, जबकि रणविजय का इलाज अभी जारी है। घायल रणविजय ने पुलिस को बताया कि उन्होंने ठेकेदार से सुरक्षा बेल्ट और अन्य उपकरणों की मांग की थी, लेकिन ठेकेदार अतुल और तवरेज आलम ने बिना किसी सुरक्षा इंतजाम के उन्हें इतनी ऊंचाई पर काम करने के लिए मजबूर किया। पुलिस ने मामले में घायल के बयान पर केस दर्ज कर लिया है। वहीं, मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static