Haryana Top10: मुख्यमंत्री उपहार योजना के दूसरे चरण में 101 उपहारों की होगी नीलामी,पढ़ें हरियाणा की बड़ी खबरें
punjabkesari.in Wednesday, Jul 26, 2023 - 11:47 PM (IST)

डेस्क: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा समाज के कल्याण हेतु मुख्यमंत्री उपहार योजना के रूप में शुरू की गई अनूठी पहल को पहले चरण में मिली बड़ी सफलता के बाद अब इस योजना के दूसरे चरण की शुरुआत की गई है। मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव एवं सूचना, लोक सम्पर्क, भाषा और संस्कृति विभाग के महानिदेशक डॉ. अमित अग्रवाल ने बताया कि दूसरे चरण में 101 उपहारों की नीलामी की जाएगी। इसके लिए ऑनलाइन पोर्टल https://cmuphaarhry.com/ पर 15 अगस्त 2023 तक बोली लगाई जा सकती है।
अलवर में सरपंचों से भरी कार हुई दुर्घटनाग्रस्त, मौके पर एक की मौत, 3 लोग गंभीर रूप से घायल
शहर के अलवर में सरपंचों से भरी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें एक सरपंच की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। साथ ही शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया।
घर में सो रही युवती से जबरन दुष्कर्म, जान से मारने की धमकी देकर फरार हुआ आरोपी
जुलाना के एक गांव में 17 वर्षीय लड़की के साथ एक युवक ने घर में घुसकर जबरन दुष्कर्म किया। वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पीड़िता की दादी के शिकायत पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के साथ मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
कारगिल विजय दिवस की 24 वीं वर्षगांठ पर सारा देश कारगिल युद्ध में शहीद हुए अमर शहीदों को याद कर रहा है। देश का हर नौजवान तिरंगा यात्रा निकाल कर शहीदों को श्रद्धांजलि दे रहा है। शहीदों को याद करते हुए 28 दिनों से धरने पर बैठे लिपिक कर्मचारियों ने भी आज शहीदों की याद में शहर में से होते हुए शहीदी चौक तक तिरंगा यात्रा निकाली।
3 महीने से धरने पर बैठे रेहड़ी फड़ी वालों ने किया हवन, दुकान लगाने की मांगी इजाजत
शहर में रेहड़ी फड़ी वाले 3 महीनों से रेहड़ी फड़ी लगाने के लिए 40 दिन से धरने पर है। वहीं आज धरनारत लोगों ने विधायक की सदबुद्धि के लिए हवन यज्ञ किया और रेहड़ी फड़ी लगाने की इजाजत मांगी।
तेजी से फैल रहा Eye Flu इंफेक्शन, जानें इसके लक्षण, इन बातों का रखें विशेष ख्याल
नूंह जिले में इन दिनों मानसून के मौसम में कंजेक्टिवाइटिस या आई फ्लू की बीमारी तेजी से फैल रही है। तेजी से फैल रहे आई फ्लू के मामलों की वजह से अस्पतालों में मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी रिकॉर्ड की जा रही है। देश के सबसे पिछड़े जिले की बात करें तो पिछले 5 दिनों से हर रोज करीब 100 से ज्यादा मरीज कंजेक्टिवाइटिस या आई फ्लू के पहुंच रहे हैं।
उत्तर भारत के कई राज्य इस समय बाढ़ की समस्या जूझ रहे हैं। इसके मद्देनजर हरियाणा आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने वित्त मंत्री निर्मला सीता रमन को पत्र लिखकर ITR दाखिल करने की तारीख बढ़ाने की मांग की है।
सम्राट मिहिर भोज प्रतिमा विवाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल के हस्तक्षेप के बाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को ब्लॉक राजौंद में जिले भर से आए राजपूत समाज ने रोष मार्च निकालते हुए बड़ा प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारी लोगों ने महाराणा प्रताप चौक पर हरियाणा सरकार सहित बीजेपी नेताओं के पुतले फूंके।
Haryana : रात को JJP प्रदेश सचिव के घर 25 लाख की लूट, सुबह बेटे ने खुद को मारी गोली
पानीपत में जजपा के प्रदेश सचिव बलजीत सिंह के घर में मंगलवार देर रात लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। बताया जा रहा है कि लुटेरा प्रदेश सचिव की पत्नी का सिर फोड़ करीब साढ़े 25 लाख चुराकर ले गया। पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 25 जुलाई की रात वह अपने घर पर अकेली थी।
राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने हरियाणा में CET में व्याप्त विसंगतियों के सम्बंध में राज्यसभा को पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने युवाओं के लिए ये मांग की है।
गीतिका मामले में बरी होने के बाद सिरसा पहुंचे गोपाल कांडा, कहा- न्याय के मंदिर में सच्चाई की हुई जीत
सिरसा के विधायक पूर्व गृह राज्य मंत्री एवं हरियाणा लोकहित पार्टी के अध्यक्ष गोपाल कांडा मंगलवार रात सिरसा पहुंचे। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने उन्हें 11 साल पुराने गीतिका मामले में मंगलवार को बरी कर दिया है। फैसले के बाद विधायक गोपाल कांडा सपरिवार सहित सिरसा पहुंचे। सिरसा में उनके समर्थकों ने उनका स्वागत किया।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)