पूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल की 108 वीं जयंती, ताऊ की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दी श्रदांजलि

punjabkesari.in Saturday, Sep 25, 2021 - 12:10 PM (IST)

सिरसा(सतनाम): पूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल की 108 वीं जयंती के अवसर पर सिरसा में कई कार्यक्रम आयोजित किये गए। सिरसा के टाउन पार्क में जेजेपी द्वारा ताउ की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस कार्यक्रम में जेजेपी के जिला अध्यक्ष सर्वजीत सिंह मसीतां सहित अनेक जेजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा चौधरी देवी लाल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई ।

इस अवसर पर जेजेपी के जिला अध्यक्ष सर्वजीत सिंह मसीतां ने कहा कि चौधरी देवीलाल एक युग पुरुष थे। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने जीवनभर किसानों व कमेरे वर्ग के लिए आवाज़ उठाई और संघर्ष किया।उन्होंने कहा कि चौधरी देवीलाल एक वयक्ति नहीं बल्कि संस्था थे जिन्होंने हर वर्ग के लिए काम किया और देश में पहली बार हरियाणा में बुढ़ापा पेंशन लागू की। आज हमें उनके दिखाए रास्ते पर चलना ही उन्हें सच्ची श्रधांजलि देना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static