हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं कक्षा के हिन्दी विषय का पेपर भी इंटरनेट पर वायरल
punjabkesari.in Wednesday, Apr 06, 2022 - 03:05 PM (IST)

भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं के हिन्दी का पेपर भी बुधवार को पेपर शुरू होने के कुछ मिनटों बाद ही इंटरनेट पर वायरल हो गया। नकल करवाने वालों के मोबाइल यह था। वह प्रश्न पत्र को देखकर नकल बनाकर अपने साथियों तक पहुंचा है। बोर्ड परीक्षा शुरू होने के पहले दिन से ही पेपर वायरल होने शुरू हो गए थे।
बोर्ड अधिकारियों की तरफ से लगातार मोबाईल में प्रश्न पत्र पकड़े जा रहे है लेकिन अभी मुख्य सोर्स तक वह भी नहीं पहुंच पाए है। पेपर लीक होने से जहां होशियार बच्चों को नुकसान हो रहा है। वहीं नकल करने वालों की मौज हैं। बोर्ड की तरफ से पेपर लीक होने की सूचना के साथ ही सभी फ्लाइंग टीमों को भी अल्र्ट किया गया है। बोर्ड अध्यक्ष स्वयं पेपर लीक करने वालों की तलाश में लगातार छापे मारी कर रहे है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)