लूटपाट : 11 सौ का डलवाया तेल फिर साढ़े 29 हजार लूट फरार हो गए कार चालक
punjabkesari.in Monday, Apr 12, 2021 - 10:57 AM (IST)

रेवाड़ी (योगेंद्र सिंह) : आए दिन चोरी, डकैती की वारदातें सामने आ रही है जहां रेवाड़ी में कार सवारों ने पेट्रोल पंप पर पहले 11 सौ रुपए का तेल डलवाया और इसके बाद सेल्समैन ने साढ़े 29 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए। मामला पालहवास स्थित पेट्रोल पंप का है।
बताया जा रहा है कि रविवार को बिना नंबर की एक कार पंप पर आकर रुकी और उसमें से एक व्यक्ति शौचालय चला गया जबकि दो उस में बैठकर तेल डलवाने लगे। जब पेमेंट की बारी आई तो कार के अंदर बैठे युवक ने 2 हजार का नोट दिया। इस पर सेल्समैन बाकी पैसे देने के लिए जेब से नोटों की गड्डी निकाली वैसे ही उसे बदमाशों ने गन पॉइंट पर ले लिया। मैनेजर और अन्य स्टॉफ जब बाहर आया तो शौचालय गए बदमाश ने उन्हें गन पॉइंट पर ले लिया। इसके बाद तीनों बदमाश कार से नौ दो ग्यारह हो गए। पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर नाकाबंदी कर दी है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
काफी देर तक हाथ-पैर मारे, पर नहीं बच सकी 11 वर्षीय बच्चे की जान, अवैध पूल में सिखाई जा रही थी तैराकी
