महिला की संदिग्ध मौत में पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा, 14 पर हत्या का केस दर्ज
punjabkesari.in Thursday, Oct 30, 2025 - 08:59 PM (IST)
नूंह, (ब्यूरो): पिनगवां थाना क्षेत्र के गांव रीठट में करीब 16 दिन पहले हुई महिला की संदिग्ध मौत में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद नया खुलासा हुआ है। जहां प्रारंभिक तौर पर सामान्य मौत माने जा रहे इस मामले में अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शरीर पर चोटों के निशान मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई और पुलिस ने 14 लोगों के खिलाफ हत्या, छेड़छाड़ और मारपीट सहित गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
एएसपी आयुष यादव ने बताया कि बीते 12 अक्तूबर को पुलिस कंट्रोल रूम नूंह को सूचना मिली थी कि गांव रीठट में एक महिला की मौत हो गई है। पुलिस मौके पर पहुंची, जहां मृतका के मायके पक्ष के लोग और ग्रामीण मौजूद थे। उस समय मृतका के शरीर पर कोई स्पष्ट बाहरी चोंट नहीं दिख रही थी, जिसके बाद परिजनों की मांग पर शव को एसएचकेएम मेडिकल कॉलेज, नल्हड़ पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। एएसपी ने कहा कि इस मामले में अब धारा 103 ए,115,123,190,351,75,76 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। 13 अक्टूबर को मृतका के भाई जैकम निवासी चाहलका ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि उसकी बहन असमीना ने पहले ही हकीमुद्दीन और शहजाद रीठट के खिलाफ केस दर्ज कराया था। इस कारण दोनों पक्षों के बीच लंबे समय से रंजिश चल रही थी।
बीते 11 अक्टूबर की शाम करीब चार बजे आरोपी निस्सर अपने अन्य साथियों के साथ असमीना के घर में जबरन घुस आया और उसके साथ छेड़छाड़ व मारपीट की। जब असमीना ने विरोध किया तो आरोपियों ने उसे खींचकर खेतों में ले जाकर बेरहमी से पीटा। गंभीर रूप से घायल असमीना को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसके कंधे और शरीर पर गंभीर चोटें पाईं थीं और उसे रेफर कर दिया गया था। परिजनों का आरोप है कि अगले दिन 12 अक्टूबर को आरोपी दोबारा असमीना के घर पहुंचे और उसके साथ फिर से मारपीट की। इसी दौरान आरोपियों ने किसी जहरीले पदार्थ को जबरन उसके मुंह में डाल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतका के भाई की शिकायत पर पुलिस ने 14 नामजद लोगों के खिलाफ हत्या (302), छेड़छाड़ (354), घर में घुसकर हमला (452) और अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।