नूंह हिंसा मामले में 14 और आरोपी गिरफ्तार, एसपी ने कहा- निर्दोषों को डरने की जरूरत नहीं

punjabkesari.in Thursday, Aug 31, 2023 - 09:06 AM (IST)

फरीदाबादः नूंह जिले में बीते दिनों धार्मिक यात्रा दौरान हुई हिंसा के मामले में पुलिस लगातार गिरफ्तारी कर रही हैं। हिंसा के 14 नए आरोपित पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। हिंसा में शामिल इन 14 आरोपियों को मिलाकर अब तक 306 लोगों को पुलिस गिफ्तार कर चुकी है। वहीं अब तक 61 FIR दर्ज की गई हैं। जिनमें 49 दंगों और 12 साइबर क्राइम से संबंधित हैं। साइबर क्राइम मामले एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

दूसरी ओर जिले में कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अभी नूंह पुलिस के 1900 जवानों के अतिरिक्त पुलिस बल की 24 कंपनियां तैनात हैं। प्रशासन द्वारा लोगों से अमन व चैन बनाए रखने की अपील की जा रही है।

 एसपी नरेंद्र बिजारणिया ने लोगों से कहा कि जो लोग निर्दोष हैं, उन्हें डरने अवश्यकता नहीं है। इसके साथा ही उन्होंने जनपद के अमन पसंद लोगों से पुलिस के सहयोग की अपील की है। उपद्रवी चाहे कोई भी हो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिले में वरिष्ठ अधिकारियों की अध्यक्षता में 8 टीमों का गठन किया गया है। हिंसा में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही है।

इसके अलावा जिला में 3 DSP स्तर के अधिकारियों की अध्यक्षता में SIT गठित की गई है जो गहनता से मामले की जांच कर रही है। वहीं एसपी ने लोगों से अपील की है। सोशल मीडिया पर भड़काऊं व भ्रामक वीडियो व फोटो न शेयर करें। हरियाणा पुलिस की साइबर सेल सोशल मीडिया पर नजर बनाए हुए हैं। आभाषी दुनिया के आराजक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)     


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Saurabh Pal

Related News

static