सिरसा में स्कूली बच्चों से भरी निजी स्कूल बस पलटी, 15 बच्चे घायल

punjabkesari.in Monday, Jul 17, 2023 - 12:36 PM (IST)

सिरसाः जिले डबवाली में एक निजी स्कूल की वैन स्टेयरिंग फेल होने से खेत में पलट गई। हादसे के समय वैन में 20 स्कूली बच्चे सवार थे, जिनमें 15 के घायल होने की सूचना है। घायल बच्चों को डबवाली के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत समान्य बताई जा रही है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार उपमंडल के गांव मसीतां के समीप मौजगढ़ रोड पर सोमवार को मैरीलैंड कॉन्वेंट स्कूल अलीकां की वैन बच्चों को लेकर जा रही थी। इस दौरान स्कूल वैन का स्टेयरिंग फैल हो गया। जिससे वैन खेत में पलट गई। वैन में करीब 20 बच्चे सवार थे। जैसे ही हादसे की सूचना मिली मौके पर ग्रामीण, अभिभावक व स्कूल प्रबंधक आनन फानन में पहुंचे और स्कूल वैन के शीशे तोड़कर बच्चों को बाहर निकाला। उसके बाद सभी बच्चों को सिविल अस्पताल पहुंचाया गया।

घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि मैरीलैंड कॉन्वेंट स्कूल अलीकां की वैन में करीब 20 बच्चे सवार थे। वैन खटारा थी जिसके कारण उसकी स्टैयरिंक जाम हो गई।  मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने प्रबंधक को खूब खरी-खोटी सुनाई। वहीं हादसे में बच्चों के हाथ, सिर व शरीर पर चोटें लगी है।

                           (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)         


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Saurabh Pal

Related News

static