गुड़गांव में एक दिन में 15 लोगों की मौत, इतने नए मामले आए सामने

punjabkesari.in Thursday, May 06, 2021 - 08:32 AM (IST)

गुडगांव (ब्यूरो) : वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से इस समय पूरी दुनियां जूझ रही है। लेकिन, हाल ही में भारत में बढ़ रहे आंकड़े बेहद ही चिंताजनक हैं। ऐसी स्थिति में गुडग़ांव में बढ़ रहे आंकड़ों से हर कोई चिंतित नजर आ रहा है। गुडग़ांव में लगभग सभी बाजार बंद है, सभी कंपनियां बंद है 7 दिनों का संपूर्ण लॉकडाउन चल रहा है बावजूद इसके कोविड-19 के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे, जिससे बढ़ती ऑक्सीजन की डिमांड  व अस्पतालों में बेड की डिमांड से स्वास्थ्य व्यवस्थाएं चरमराई हुई है। 

बता दें कि जिला गुडग़ांव में 24 घंटे के दौरान 4740 नए मामले आए हैं जिसमें रिकॉर्ड 15 लोगों की मौत हो गई है। दिन बुधवार को  3372 लोग स्वस्थ होकर वापस लौटे। अब तक 142894 लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं जबकि 537 लोगों की कोरोना की चपेट में आने से जान जा चुकी है। बढ़ते मामलों को लेकर गुरुग्राम वासी चिंतित है लोगों में कोविड-19 का खौफ तेजी से बढ़ रहा है, लोगों में घबराहट इस बात की है कि लॉकडाउन लगे 3 दिन हो गए बावजूद इसके शहर में कोविड-19 के मामले आखिर कम क्यों नहीं हो रहे, इन विषयों पर प्रशासनिक अधिकारी भी चिंतित है और लगातार इस महामारी से लड़ाई में जुटे हैं गुरुग्राम में कोविड-19 मामलों पर काबू पाने के लिए पूरा प्रशासनिक अमला जुटा हुआ है मुख्यमंत्री मनोहर लाल खुद निगरानी कर रहे हैं, लोगों को सुविधाएं प्रदान करने के लिए लगातार गुडग़ांव में ऑक्सीजन की डिमांड पूरी करने के लिए सप्लाई बढ़ाई जा रही है लगातार अस्थाई अस्पताल निर्मित करने की दिशा में भी तेजी से काम चल रहा है यह अलग-अलग संस्थाएं भी अब अस्थाई अस्पताल निर्मित करने की दिशा में काम कर रहे हैं जिससे  ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस महामारी में सहायता प्रदान की जा सके।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static