15 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव, आम लोगों के लिए बंद किया गया पुलिस स्टेशन

punjabkesari.in Thursday, Sep 03, 2020 - 11:07 AM (IST)

गोहाना(सुनील): सोनीपत के गोहाना में कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा वही कोरोना वारियर्स भी लगातार कोरोना की चपेट में आ रहे है । गोहाना में पुलिस कर्मी कोरोना काल में दिन रात ड्यूटी दे रहे है वहीँ कोरोना की वजह से गोहाना में 15 पुलिस कर्मी कोरोना पॉजिटिव मिले है। 15 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव मिलने से पुलिस महकमे में हडंकप मच गया है। अकेले गोहाना सिटी पुलिस स्टेशन में 14 कोरोना पॉजिटिव पुलिस कर्मी मिले है। गोहाना के सहायक पुलिस अधीक्षक ने पुलिस स्टेशन को आम लोगों के लिए बंद कर दिया है सिर्फ शिकायत कर्ता ही थाने में आ कर अपनी शिकायत करने और थाने के बाहर से ही पुलिस कर्मियों को शिकायत निपटाने के निर्देश दिए है वहीं सभी थानों और चौकियों में तैनात पुलिस कर्मियों को अपना कोरोना टेस्ट करवाने को भी कहा है।

सिटी पुलिस स्टेशन के बाहर रस्सी लगा दी है। जो कर्मी कोरोना पॉजिटिव मिले है उन्हें कोरोटाइन कर दिया गया है।स्वयं सहायक पुलिस अधीक्षक ने भी अपना कोरोना टेस्ट करवाया है उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है।वहीँ हरियाणा में कोरोना की चपेट में हरियाणा के सीएम खट्टर,स्पीकर,मंत्री,विधायक,सांसद भी आ चुके है। गोहाना के सहायक पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीणा ने जिस तरह से कोरोना के केस बढ़ रहे है गोहाना में थानो और चौकियों में तैनात पुलिस कर्मी भी कोरोना की चपेट में आ रहे है। अब तक गोहाना में 15 पुलिस कर्मी कोरोना पॉजिटिव मिले है। सभी थाना और चौकियों में तैनात पुलिस कर्मियों को कोरोना टेस्ट करवाने को कहा है। वहीँ थाना और चौकियों में आने वाले लोगो से अपील है कि थानो में बैगर किसी कारण के ना आए।  

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static