14 साल की नाबालिग बहन ने की अपने 12 साल के भाई की हत्या, वजह जान आपके उड़ जाएंगे होश(VIDEO)

punjabkesari.in Wednesday, May 31, 2023 - 08:33 PM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी) : अगर आपके घर में दो बच्चे हैं और आप उनमें किसी भी तरह की तुलना करते हैं, या कभी कभार एक बच्चे पर ज्यादा लाड दिखा देते हैं तो यह खबर आपके लिए है। यकीनन यह खबर सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे। क्योंकि बल्लभगढ़ में एक 14 साल की नाबालिग बच्ची ने अपने 12 साल के मासूम भाई ओमजी की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी कि उसे लगता था कि उसके मां-बाप उसके भाई से ज्यादा प्यार करते हैं। फिलहाल पुलिस नाबालिग बच्ची से उसके परिजनों की मौजूदगी में पूछताछ कर रही है। जिसके बाद उसे जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के सामने पेश किया जाएगा। 

दरअसल मंगलवार देर शाम बल्लभगढ़ में उस वक्त सनसनी फैल गई जब यह पता चला कि एक 12 साल के बच्चे की गला दबाकर उसके घर में ही हत्या कर दी गई है। बच्ची की मां के मुताबिक वह और उसके पति दोनों नौकरी करते हैं। मंगलवार देर शाम जब  वो नौकरी से वापस आए तो देखा कि उसका बेटा चादर ओढ़ कर लेटा हुआ था। पहले बेटे को जगाने की कोशिश की, जब वह नहीं जगा तो चादर हटा कर देखी गई तो उसके होश उड़ गए। बच्चे की मां के मुताबिक बच्चे की गला दबाकर हत्या कर दी गई। जबकि घर में उस समय केवल वह और उसकी बड़ी बहन ही मौजूद थे। 

मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। पुलिस का इस मामले में पहला शक मृतक बच्चे की बहन पर गया और जब परिजनों की मौजूदगी में पुलिस वालों ने पूछताछ शुरू की तो हत्या की जो वजह सामने आई उसे सुनकर पुलिस वालों के भी होश उड़ गए। दरअसल नाबालिग बच्ची ने बताया कि वह और उसका भाई उत्तर प्रदेश में अपने दादा-दादी के पास रहकर पढ़ते थे। गर्मियों की छुट्टी में कुछ दिन पहले ही वह अपने मां-बाप के पास बल्लभगढ़ पहुंचे थे। 

बकौल पुलिस बच्ची को लगता था कि उसके मां-बाप अपने बेटे को ज्यादा प्यार करते हैं, उसको नहीं। बच्चे के परिजनों ने उसे एक मोबाइल फोन दिया हुआ था। मंगलवार को उसका भाई गेम खेल रहा था तभी बच्ची ने वह मोबाइल फोन मांगा। भाई ने देने से इनकार किया तो गुस्से में आकर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस जूवेनाइल जस्टिस बोर्ड के सामने बच्ची को पेश करने की तैयारी कर रही है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)    

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

Recommended News

static