Haryana Crime: पानीपत में श्रमिक की बेरहमी से हत्या, आरोपियों ने इस वजह से दिया वारदात को अंजाम
punjabkesari.in Monday, Dec 29, 2025 - 08:27 AM (IST)
पानीपत (सचिन शर्मा) : पानीपत थाना तहसील कैंप एरिया की जसबीर कॉलोनी में श्रमिक राकेश कुमार (35) की पेचकस से गोदकर हत्या कर दी गई। उसका कसूर सिर्फ इतना था कि उसने बहू के साथ हुई बदतमीजी का विरोध किया था। हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। शहर में तीन दिन में ये दूसरी हत्या है।
मृतक के चचेरे भाई शिव कुमार ने बताया कि वह मूलरूप से उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के गांव फतेहपुर का रहने वाला है। तहसील कैंप की जसबीर कॉलोनी में किराए पर रहता है। साथ में ताऊ का बेटा राकेश व भतीजा भी कमरा किराये पर लेकर रहता है। राकेश फैक्ट्री में काम करता था। कॉलोनी का रहने वाले आरोपी अमन ने बहू पर अभद्र टिप्पणी की।
बहू ने अपने चाचा राकेश को बताया। इस पर राकेश ने आरोपी की हरकत पर विरोध जताया। उनके बीच इसी बात पर कहासुनी भी हुई। फिर मामला सुलझ गया। कुछ समय बाद राकेश नीचे गली में घूम रहा था। आरोप है कि तभी अमन साथियों संग आया और राकेश पर पेचकस से हमला कर दिया। गर्दन के पास वार होने पर उसे गंभीर चोट आई। आरोपी मौके से फरार हो गए। वह राकेश को नागरिक अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में रखवा दिया है। राकेश शादीशुदा है। राकेश का परिवार यहीं रह रहा है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)