नकली शराब बनाने वाली फैक्ट्री पर STF की रेड, हजारों बोतल सहित 17 गिरफ्तार(VIDEO)

punjabkesari.in Saturday, Sep 15, 2018 - 06:31 PM (IST)

कुरुक्षेत्र(रणदीप रोड): एसटीएफ टीम ने कुरुक्षेत्र के कस्बा इस्माइलाबाद में नकली शराब बनाने फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है, जो अवैध रुप से कब से बंद पड़ी राइस मिल में चल रही थी। पुलिस ने गुप्त सूचना के अाधार पर रेड कर मौके से शराब बनाते  17 लोगों को गिरफ्तार किया और शराब की हजारों बोतलों का जखीरा बरामद किया है। जबकि मौका देखकर फैक्ट्री के दौ मालिक फरार हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द अारोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 
PunjabKesari
जानकारी के अनुसार एसटीएफ टीम ने छापेमारी के दौरान अंदर का नजारा देखकर भोचकी रह गई। जहां RO पानी के भरे हुए हजारों लीटर के कई बड़े टैंक और स्प्रिट से भरा एक टैंक भर कर रखा था।
PunjabKesari
इसके अलावा एक ऑटोमेटिक बोटलिंग मशीन भी पकड़ी गई है जिससे शराब की भरी बोतलों को सील किया जाता है। डीएसपी राहुल देव ने बताया कि शराब बना रहे लेबर को मौके पकड़ा है। फिलहाल शराब की बोतलों की गिनती चल रही है। इस बात की भी छानबीन की जा रही है कि अाखिर ये फैक्ट्री इस इलाके में कब से चलाई जा रही है। बाहर से देखकर कोई अंदाजा भी नहीं लगा सकता कि फैक्ट्री के अंदर शराब का इतना बढ़ा जाखीरा चल रहा होगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static